नाइटेंगल पुरस्कार पाने वाली स्टाफ नर्स सम्मानित

जागरण संवाददाता गाजीपुर अखिल भारतीय अनुसूचित जाति कर्मचारी कल्याण एसोसिएशन की तरफ से लंका स्थित डा. अंबेडकर उद्यान में रविवार को नेशनल फ्लोरेंस नाइटेंगल अवार्ड से सम्मानित स्टाफ नर्स सुशीला देवी का स्वागत किया गया। एसोसिएशन की तरफ से उन्हें स्मृति चिह्न व बुके देने के साथ माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। अध्यक्ष अशोक कुमार ने कहा कि कर्तव्य के प्रति समर्पण की भावना के चलते सुशीला देवी को यह सम्मान मिला है। दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविद के हाथों यह पुरस्कार प्राप्त कर इन्होंने जनपद का मान बढ़ाया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Dec 2019 07:01 PM (IST) Updated:Mon, 16 Dec 2019 07:01 PM (IST)
नाइटेंगल पुरस्कार पाने वाली स्टाफ नर्स सम्मानित
नाइटेंगल पुरस्कार पाने वाली स्टाफ नर्स सम्मानित

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : अखिल भारतीय अनुसूचित जाति कर्मचारी कल्याण एसोसिएशन की तरफ से लंका स्थित डा. आंबेडकर उद्यान में रविवार को नेशनल फ्लोरेंस नाइटेंगल अवार्ड से सम्मानित स्टाफ नर्स सुशीला देवी का स्वागत किया गया। एसोसिएशन की तरफ से उन्हें स्मृति चिह्न व बुके देने के साथ माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। अध्यक्ष अशोक कुमार ने कहा कि कर्तव्य के प्रति समर्पण की भावना के चलते सुशीला देवी को यह सम्मान मिला है। दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविद के हाथों यह पुरस्कार प्राप्त कर इन्होंने जनपद का मान बढ़ाया है। कहा कि अन्य कर्मचारियों से इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। इसमें जितेंद्र मानव, रमेश प्रजापति, वीरेंद्र प्रताप, धनंजय कुमार, चंद्रिका प्रसाद, नंदू बौद्ध, अवधेश कुमार, अवधनारायण, बद्री प्रसाद, मंजू बौद्ध, प्रमिला बौद्ध, मीना बौद्ध, आरती बौद्ध, मंजू कुमारी आदि थीं। संचालन महासचिव जयप्रकाश बौद्ध ने किया।

chat bot
आपका साथी