अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का परिणाम आने के बाद सेवराईं ब

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 04:10 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 04:10 PM (IST)
अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर
अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर

जागरण संवाददाता, भदौरा (गाजीपुर) : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का परिणाम आने के बाद सेवराईं, बारा व देवल पुलिस चौकी में नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ पुलिस ने बैठक की। इस दौरान गांवों में होने वाली किसी भी समस्या को लेकर पुलिस से हर बात साझा करने की बात कही गई।

प्रभारी निरीक्षक गहमर अनिल कुमार पांडेय ने कहा कि गांवों में अभी भी गुटबाजी दिख रही है। अगर कहीं भी किसी तरह की परेशानी समझ में आ रही है तो यह बात पुलिस से साझा करें, पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी और समस्या का समाधान करेगी। छोटी-छोटी बातों पर भी ध्यान रहे। उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए घर पर रहने, शारीरिक दूरी आदि का पालन करने के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि इंटरनेट मीडिया व अन्य माध्यम से उड़ने वाली अफवाहों पर ध्यान न दें। अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जा रही है। ऐसा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान कोतवाल अनिल पांडेय, चौकी प्रभारी बारा केपी सिंह, चौकी प्रभारी सेवराईं रामकुमार ओझा, चौकी प्रभारी देवल संतोष कुमार आदि थे।

chat bot
आपका साथी