नौ अगस्त तक चलेगा 'विशेष गोल्डन कार्ड अभियान'

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. हरिगोविद सिंह ने मंगलवार को विशेष ।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 07:09 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 07:09 PM (IST)
नौ अगस्त तक चलेगा 'विशेष गोल्डन कार्ड अभियान'
नौ अगस्त तक चलेगा 'विशेष गोल्डन कार्ड अभियान'

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. हरिगोविद सिंह ने मंगलवार को विशेष गोल्डन कार्ड अभियान के लिए जन जागरूकता बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके तहत गांव-गांव में कैंप लगाकर टीम छूटे हुए लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने का काम करेगी। जिले में 26 जुलाई आयुष्मान पखवाड़ा शुरू किया जा चुका है, जो नौ अगस्त तक चलेगा। पखवाड़े में योजना के अंतर्गत करीब 75,871 लाभार्थी परिवारों के आयुष्मान कार्ड से अभी तक नहीं बने हैं, जिन पर पूर्ण रूप से फोकस किया जाएगा।

आयुष्मान भारत योजना के नोडल अधिकारी और एसीएमओ डा. डीपी सिन्हा ने बताया कि योजना के तहत जिन लाभार्थी परिवारों के सदस्यों के आयुष्मान कार्ड नहीं बने हैं, ऐसे ही लोगों के लिए 26 जुलाई से नौ अगस्त तक आयुष्मान पखवाड़ा चलाया जा रहा है। जिला कार्यक्रम समन्वयक डा. धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जनपद में अभी तक करीब 1.88 लाख आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं, जिससे 73,746 परिवार लाभांवित हुए हैं। अब तक जनपद में 10,160 लोगों ने इस योजना से अपना उपचार भी करवाया है। उन्होंने बताया कि इस पखवाड़े में कामन सर्विस सेंटर (सीएससी) के माध्यम से गांव-गांव में कैंप लगाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी