पुलिस स्मृति दिवस पर एसपी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

फोटो 25सी। जागरण संवाददाता गाजीपुर पुलिस स्मृति दिवस पर बुधवार को पुलिस अधीक्षक डा. ओ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 07:43 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 07:43 PM (IST)
पुलिस स्मृति दिवस पर एसपी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
पुलिस स्मृति दिवस पर एसपी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

फोटो : 25सी। जागरण संवाददाता, गाजीपुर : पुलिस स्मृति दिवस पर बुधवार को पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह ने पुलिस लाइन परिसर में स्थित शहीद स्मृति स्थल पर शहीद जवानों को याद कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद उन्होंने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा डीजीपी हितेशचंद्र अवस्थी के संदेश को पढ़ कर सुनाया। पुलिस अधीक्षक ने शहीद जवान के माता-पिता को शाल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस

रेवतीपुर थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह ने नेहरू विद्यापीठ इंटर कालेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम में गोपालपुर निवासी शहीद अंगद कुमार के शौर्य की गाथा के बारे में बताया। अंगद कुमार 2013 में छत्तीसगढ़ के जंगल में नक्सलियों के हमले में शहीद हो गए थे। पुलिस स्मृति दिवस पर उनके पढ़े हुए स्कूल में इनके शौर्य एवं वीरता के बारे में बताया गया। नेहरू विद्यापीठ के प्राचार्य गिरीश राय, भूषण राय, राम प्रवेश ओझा, एसआई कृपा शंकर उपाध्याय आदि रहे।

chat bot
आपका साथी