उचक्कों की गिरफ्तारी के लिए एसपी से गुहार

जासं, गाजीपुर : सराफा व्यापारियों के साथ लगातार हो रही उचक्कागिरी व ठगबाजी की घटनाअ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Mar 2018 10:25 AM (IST) Updated:Wed, 14 Mar 2018 10:25 AM (IST)
उचक्कों की गिरफ्तारी के लिए एसपी से गुहार
उचक्कों की गिरफ्तारी के लिए एसपी से गुहार

जासं, गाजीपुर : सराफा व्यापारियों के साथ लगातार हो रही उचक्कागिरी व ठगबाजी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सराफा व्यापार मंडल के सदस्य मंगलवार को एसपी सोमेन बर्मा से मिले। बोले कि अगर व्यापारियों के साथ हो रही घटनाओं पर अंकुश लगाने के साथ ही पूर्व में हुई घटनाओं में संलिप्त आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी नहीं की गई तो वे सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे। व्यापारियों की बात सुनने के बाद एसपी ने कार्रवाई का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस टीमें लगातार प्रयास कर रही हैं, उचक्के जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होंगे।

सराफा व्यापार मंडल के संरक्षक जवाहर लाल वर्मा ने कहा कि कुछ दिनों से जिले में सराफा व्यापारियों के साथ उचक्कागिरी व ठगबाजी की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है। उचक्के व ठग हर दिन किसी न किसी सराफा व्यापारी को निशाना बना रहे हैं। ऐसे ही हालात बने रहे तो सराफा व्यापारियों को अपने प्रतिष्ठान बंद करने पड़ेंगे। महामंत्री संतोष कुमार वर्मा ने कहा कि कोतवाली के महज 100 मीटर दूर उचक्कों ने जिस तरीके से जयप्रकाश वर्मा के दुकान से दस लाख का माल पार कर दिया, इससे यह लगता है कि उनमें पुलिस का तनिक भी खौफ नहीं है। एसपी से मिलने वालों में कैलाश अग्रहरी, गुलाब चंद्र वर्मा, संजय अग्रहरी, जयप्रकाश वर्मा, दिनेश वर्मा, विजय, आशीष वर्मा, अर्जुन सेठ आदि थे।

chat bot
आपका साथी