एक से अधिक विधानसभा में नाम होने पर साफ्टवेयर से होगी छटनी

निर्वाचन आयोग की ओर से विधानसभा चुनाव की अधिसूचना तो अभी जारी नहीं की गई है लेकिन तैयारियां तेजी से चल रही हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 05:20 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 05:20 PM (IST)
एक से अधिक विधानसभा में नाम होने पर साफ्टवेयर से होगी छटनी
एक से अधिक विधानसभा में नाम होने पर साफ्टवेयर से होगी छटनी

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : निर्वाचन आयोग की ओर से विधानसभा चुनाव की अधिसूचना तो अभी जारी नहीं की गई है, लेकिन तैयारियां तेजी से चल रही हैं। जिले में इस समय मतदात पुनरीक्षण कार्य जोर-शोर से चल रहा है। इसी क्रम में जिस मतदाता का नाम एक से अधिक विधानसभा में हैं, ऐसे लोगों को चिह्नित करने का काम किया जा रहा है। इसके लिए आयोग की ओर से पीएसआइ (फोटो सिमिलर इंट्री) तैयार किया गया है, जो फोटो मतदाताओं को चिह्नित करेगा। आयोग के स्थानीय अधिकारियों की माने तो जिनके नाम चिह्नित होंगे उन्हें नोटिस भी दिया जाएगा। आयोग की इस पहल से न सिर्फ मतदान पारदर्शी होगा, बल्कि फर्जी मतदान पर भी रोक लग सकेगा।

अक्सर देखा जाता है कि एक व्यक्ति का एक से अधिक विधानसभा व दूसरे जिलों में भी नाम रहता है। ऐसे लोगों को चिह्नित करने में स्थानीय अधिकारियों को काफी परेशानी भी होती है। आयोग ने जो साफ्टवेयर तैयार किया है वह फोटो से पकड़ लेगा कि कौन से मतदाता का नाम एक से अधिक विधानसभा में है। जिनका नाम एक से अधिक विधानसभा में होगा,उसे आयोग की ओर से नोटिस जारी किया जाएगा। उनसे पूछा जाएगा कि किसी एक विधानसभा को चुनें। इसके बाद साफ्टवेयर से नाम हटा दिया जाएगा। यदि नोटिस का जवाब नहीं दिया गया तो किसी एक स्थान पर नाम को छोड़कर बाकी से हटा दिया जाएगा। ऐसे में जिनको यह पता है कि उनका नाम एक से अधिक जगह है वह 30 नवंबर से पहले आनलाइन आवेदन कर नाम कटवा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी