गंगा किनारे मिले दर्जनों शव, मचा हड़कंप

जागरण संवाददाता गाजीपुर करंडा के धरम्मरपुर और गहमर गंगा घाट के पास मंगलवार को दर्जनों शव गंगा में उतराए मिले।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 05:08 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 07:20 PM (IST)
गंगा किनारे मिले दर्जनों शव, मचा हड़कंप
गंगा किनारे मिले दर्जनों शव, मचा हड़कंप

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : करंडा के धरम्मरपुर और गहमर गंगा घाट के पास मंगलवार को दर्जनों उतराए हुए शव मिले। इससे जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में जेसीबी से गड्ढा खोदकर शव दफन किए गए। शवों को देख ग्रामीणों में भी दहशत का माहौल है। उधर विभिन्न गंगा घाटों पर फोर्स तैनात कर दी गई है। गंगा में कई जगह उतराए शवों की सूचना पर जिला प्रशासन हरकत में आया। करंडा के धरम्मरपुर और गहमर गंगा पर कई शव मिले। अधिकतर शव सड़-गल गए थे और इनसे दुर्गंध आ रही थी। इससे आस-पास के लोगों का रहना मुश्किल हो गया। मंगलवार की सुबह एसडीएम सदर अनिरुद्ध प्रताप सिंह, एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी और कई थानों के पुलिस कर्मी सहित राजस्व विभाग की टीम ने शवों को निकलवाकर दफन कराया। शवों की संख्या अधिक होने से पोकलैन मंगानी पड़ी। गंगा में किसी शव का प्रवाह न किया जा सके इसके लिए घाटों पर पुलिस बल की तैनाती के साथ ही टीम गठित कर सुबह, दोपहर, शाम रिवर पेट्रोलिग शुरू कर दी गई है। अधिकारियों ने पैसे के अभाव में शवों को गंगा में फेंके जाने की बात से इनकार किया। बारा और गहमर में मिले कई शव

भदौरा : सोमवार को रात भर बारा और गहमर गंगा घाटों पर शव ढूंढे जाते रहे। इस दौरान बारा में छह और गहमर गंगा घाट पर एक दर्जन से अधिक शव मिले। इसे लेकर देर रात तक प्रशासनिक अमला छानबीन में जुटा रहा। मंगलवार की अल सुबह अधिकारियों ने पानी में बहते शवों को निकलवाया और किनारे गड्ढे खोदकर दफन कर दिया गया। -गंगा में शव का प्रवाह करने पर पूरी तरह से रोक है। जिलाधिकारी के निर्देश पर एक टीम गठित की गई है, जो सुबह, दोपहर और शाम को रिवर पेट्रोलिग करेगी। इसके अलावा गंगा घाटों पर पुलिस बल की भी तैनाती की गई है, ताकि कोई भी गंगा में शव का प्रवाह न कर सके।

-रमेश मौर्य, उपजिलाधिकारी, सेवराईं।

chat bot
आपका साथी