जनपद के सात माध्यमिक विद्यालय डिबार घोषित

जागरण संवाददाता गाजीपुर माध्यमिक शिक्षा परिषद ने इस वर्ष डिबार घोषित किए गए विद्यालयों की स

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 06:16 PM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 06:16 PM (IST)
जनपद के सात माध्यमिक विद्यालय डिबार घोषित
जनपद के सात माध्यमिक विद्यालय डिबार घोषित

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : माध्यमिक शिक्षा परिषद ने इस वर्ष डिबार घोषित किए गए विद्यालयों की सूची जारी की है। इसमें सात विद्यालय गाजीपुर के भी शामिल हैं। पिछले वर्षों में बोर्ड परीक्षा के दौरान इन केंद्रों पर काफी गड़बड़ियां मिलीं थीं। इसके चलते उनके खिलाफ बोर्ड को रिपोर्ट भेजी गई थी। इन सातों विद्यालयों को कम से कम अगले तीन वर्ष तक परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाएगा। इसको लेकर संबंधितों में खलबली मची हुई है।

माध्यमिक शिक्षा परिषद हर वर्ष परीक्षा केंद्र निर्धारण के समय डिबार घोषित विद्यालयों की सूची जारी करता है। जनपद में 950 से अधिक मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय संचालित हो रहे हैं। पिछले वर्ष 228 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा के दौरान कई केंद्रों पर काफी अनियमितता व गड़बड़ियां मिली थीं। इसकी रिपोर्ट परिषद को भेजी गई थी। कुछ विद्यालय ऐसे भी हैं जिन्हें बोर्ड परीक्षा-2019 में मिली गड़बड़ी पर डिबार किया गया है।

----- ये विद्यालय हुए हैं डिबार..

1- रामसकल सिंह इंटर कालेज, सइचना देवकली।

2- स्व. स्वधर्म समाज इंटर कालेज कटया।

3- गहमर इंटर कालेज गहमर।

4- आदर्श इंटर कालेज औड़िहार भभौरा।

5- पंडित रामपति वैद्य इंटर कालेज भीखमपुर।

6- आदर्श सेवा इंटर कालेज मठिया सैदपुर।

7- जयनाथ इंटर कालेज खेमपुर जखनियां।

------ - जिले के सात विद्यालयों को माध्यमिक शिक्षा परिषद ने डिबार घोषित किया है। इसकी सूची प्राप्त हो गई है। उन्हें परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाएगा।

- डा. ओपी राय, जिला विद्यालय निरीक्षक।

chat bot
आपका साथी