बहादुरगंज में सात दिवसीय मेला शुरू

जागरण संवाददाता बहादुरगंज (गाजीपुर) दीपावली पर्व को उल्लासपूर्वक मनाए जाने के उद्देश्य से स्था

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 05:01 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 05:01 PM (IST)
बहादुरगंज में सात दिवसीय मेला शुरू
बहादुरगंज में सात दिवसीय मेला शुरू

जागरण संवाददाता, बहादुरगंज (गाजीपुर) : दीपावली पर्व को उल्लासपूर्वक मनाए जाने के उद्देश्य से स्थानीय मां चंडी धाम मंदिर परिसर में सात दिवसीय मेला का शुभारंभ गुरुवार को हुआ। इसका शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष निकहत परवीन ने किया। दीवाली संबंधित सामान, स्ट्रीट वेंडरों, फास्ट फूड, मिट्टी के खिलौने के साथ ही शिक्षा विभाग, श्रम विभाग, स्वास्थ विभाग, बाल पुष्टाहार विभाग की ओर से स्टाल लगाए गए। केएम इंटर कालेज की छात्राओं ने सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किया। छात्राओं ने 'नारी अबला नहीं सबला है' एकांकी प्रस्तुत कर खूब वाहवाही बटोरी। अधिशासी अधिकारी एसपी सिंह ने बताया कि शासन के मंशा के अनुरूप तीन नवंबर तक सांस्कृतिक मेला लगेगा। प्रतिदिन अलग-अलग विद्यालय के छात्र-छात्राओं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी। खंड शिक्षाधिकारी अखिलेश झा, रेयाज अहमद अंसारी, श्याम बिहारी वर्मा, लाल बहादुर राम, योगेंद्र नाथ राय, अवधूत मुनि, अमर नाथ, हरिप्रकाश आदि थे।

chat bot
आपका साथी