शिक्षकों ने दिया धरना, रखा उपवास

जागरण संवाददाता गाजीपुर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षकसंघ के सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर शनिवार को धरना प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 05:31 PM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 09:43 PM (IST)
शिक्षकों ने दिया धरना, रखा उपवास
शिक्षकों ने दिया धरना, रखा उपवास

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर शनिवार को विकास भवन में धरना दिया व उपवास रखा। उन्होंने सरकार पर शिक्षकों की मांगों की अनदेखी करने का आरोप लगाया। पूरे दिन उपवास रखने के बाद शाम को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक डा. ओपी राय को सौंपा।

वक्ताओं ने आरोप लगाया कि जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में भ्रष्टाचार व्याप्त है। शिक्षकों का उचित काम भी नहीं हो पा रहा है। कार्यालय के कुछ कर्मी शिक्षकों को अनावश्यक परेशान कर धन उगाही कर रहे हैं। पदोन्नति का प्रकरण अभी तक अधर में लटका हुआ है। वहीं सत्यापन के बाद भी वेतन व एरियर का भुगतान नहीं हो रहा है। चेताया कि इसे शिक्षक संघ अब बर्दाश्त नहीं करेगा। शिक्षकों ने चेतावनी दी कि अगर 10 दिन के भीतर उनकी समस्याओं का निस्तारण नहीं होता है तो वह सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को बाध्य होंगे। अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष नारायण उपाध्याय व संचालन जनपद मंत्री राणा प्रताप सिंह ने किया। धरना-उपवास में रामानुज सिंह, दिनेश चंद्र राय, तुंगनाथ पांडेय, विजय श्रीवास्तव, कैलाश यादव, शिवकुमार सिंह आदि थे।

------- ये हैं प्रमुख मांगें ..

- पुरानी पेंशन नीति, महंगाई भत्ता बहाल किया जाए।

- वित्तविहीन विद्यालय के शिक्षकों को समान काम के लिए समान वेतन व

सुविधाएं दी जाएं।

- विद्यालय में कार्यरत कंप्यूटर आपरेटर व व्यवसायिक शिक्षकों को पूर्णकालिक कर्मी के रूप में वेतन व सुविधाएं दी जाएं।

- सभी शिक्षकों को निश्शुल्क चिकित्सा अनुमन्य किया जाए।

- महिला शिक्षकों के अवकाश की सुविधा को अनुमन्य करने की व्यवस्था की जाए।

chat bot
आपका साथी