एसडीएम ने छात्रसंघ चुनाव की तैयारियों का लिया जायजा

जासं जमानियां (गाजीपुर) हिदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 23 अक्टूबर छात्रसंघ चुनाव होगा। इसे शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराने के लिए तहसील प्रशासन ने कमर कस लिया है। उपजिलाधिकारी रमेश मौर्य व कोतवाल विमल मिश्रा दल बल के साथ स्टेशन बाजार में सोमवार को फ्लैग मार्च किया। इसके बाद महाविद्यालय परिसर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। निर्देश दिया कि मंगलवार की शाम तक चुनाव संबंधित सभी तैयारियों को पूर्ण कर लिया जाए। उपजिलाधिकारी ने मतदान केंद्र सुरक्षा व्यवस्था मतगणना कक्ष का जायजा लिया। कोतवाल विमल मिश्रा ने कहा कि चुनाव में बवाल करने वाले कतई बख्से नहीं जाएंगे। महाविद्यालय के प्राचार्य डा. शरद कुमार ने बताया कि छात्रसंघ निर्वाचन संबंधित सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गईं हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा. संजय कुमार ने बताया कि छात्रसंघ चुनाव के लिए 3171 मतदाता हैं। इनमें 1

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Oct 2019 09:35 PM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2019 09:35 PM (IST)
एसडीएम ने छात्रसंघ चुनाव की तैयारियों का लिया जायजा
एसडीएम ने छात्रसंघ चुनाव की तैयारियों का लिया जायजा

जासं, जमानियां (गाजीपुर) : हिदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 23 अक्टूबर छात्रसंघ चुनाव होगा। इसे शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराने के लिए तहसील प्रशासन ने कमर कस लिया है। उपजिलाधिकारी रमेश मौर्य व कोतवाल विमल मिश्रा दल बल के साथ स्टेशन बाजार में सोमवार को फ्लैग मार्च किया। इसके बाद महाविद्यालय परिसर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। निर्देश दिया कि मंगलवार की शाम तक चुनाव संबंधित सभी तैयारियों को पूर्ण कर लिया जाए। उपजिलाधिकारी ने मतदान केंद्र, सुरक्षा व्यवस्था, मतगणना कक्ष का जायजा लिया। कोतवाल विमल मिश्रा ने कहा कि चुनाव में बवाल करने वाले कतई बख्शे नहीं जाएंगे। महाविद्यालय के प्राचार्य डा. शरद कुमार ने बताया कि छात्रसंघ निर्वाचन संबंधित सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गईं हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा. संजय कुमार ने बताया कि छात्रसंघ चुनाव के लिए 3171 मतदाता हैं। इनमें 1871 छात्र तथा 1300 छात्राएं हैं। सात बूथों पर दोपहर एक बजे तक वोटिग होगी। लगभग दो बजे परिणाम घोषित किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी