जांच से तिलमिलाए चिकित्सक मरीजों पर निकाल रहे भड़ास

जासं, जमानियां (गाजीपुर): सोशल मीडिया पर घायल का इलाज पीएचसी परिसर में खुले आसमान के नीचे

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Jul 2018 11:37 PM (IST) Updated:Wed, 11 Jul 2018 11:37 PM (IST)
जांच से तिलमिलाए चिकित्सक मरीजों पर निकाल रहे भड़ास
जांच से तिलमिलाए चिकित्सक मरीजों पर निकाल रहे भड़ास

जासं, जमानियां (गाजीपुर): सोशल मीडिया पर घायल का इलाज पीएचसी परिसर में खुले आसमान के नीचे एक बाहरी व्यक्ति द्वारा करने का फोटो वायरल होने के बाद डीएम द्वारा बैठाई गई जांच से तिलमिलाए चिकित्सक अब मरीजों अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। ओपीडी में पहुंच रहे मरीजों को फोटो वायरल करने वाले से इलाज के लिए अनुमति प्रमाण लेकर आने की बात कहकर वापस कर दे रहे हैं। यह मामला उस समय प्रकाश में आया जब युवक अपनी मां का इलाज कराने तैनात चिकित्सक के पास पहुंचा।

लोदीपुर मोहल्ला निवासी मोहम्मद कैफ अपने मित्र पीयूष कुमार के साथ सुबह 6 बजकर 45 मिनट अपनी मां का इलाज कराने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा। उस दौरान तैनात चिकित्सक ने यह कहते हुए वापस कर दिया कि पहले इलाज के लिए मीडिया से अनुमति लेकर आओ इसके बाद इलाज शुरू होगा। इसके बाद दोनों युवक मां की हालत बिगड़ा देख ममले से पत्रकारों को अवगत कराया। इस संबंध में तैनात चिकित्सक डा. रुद्रकांत ¨सह ने बताया कि युवक घर पर चलकर मरीज का इलाज करने के लिए कह रहे थे।

chat bot
आपका साथी