डायट परिसर को कराया सैनिटाइज

जागरण संवाददाता सैदपुर (गाजीपुर) जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) सैदपुर के उपशिक्षा निदेशक सोमारू प्रधान ने संस्थान के सभी अधिकारियों प्रवक्ताओं एवं कर्मचारियों को कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए मास्क और सैनिटाइजर वितरित किया। साथ ही पूरे डायट परिसर की सफाई कराकर सैनिटाइज कराया गया। इस दौरान समस्त स्टाफ ने अभियान चलाकर पौधरोपण किया। उप शिक्षा निदेशक ने कहा कि परिसर में बाहरी लोग आवश्यक कार्य से आ रहे हैं। इसे देखते हुए यहां के हर शिक्षक और कर्मचारी को सामाजिक दूरी का पालन करते हुए कार्य को निपटाना होगा। बीच-बीच में साबुन से हाथ धोना और मास्क लगाना भी आवश्यक होगा। इसका पालन न करने वाले शिक्षक एवं कर्मचारी पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। डा. कमल नयन डा. सर्वेश राय राजवंत सिंह राकेश कुमार यादव अंकिता सिंह सुमन तिवारी मनोज कुमार गुप्ता आदि थे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 06:05 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 06:05 PM (IST)
डायट परिसर को कराया सैनिटाइज
डायट परिसर को कराया सैनिटाइज

जासं, सैदपुर (गाजीपुर) : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) सैदपुर के उपशिक्षा निदेशक सोमारू प्रधान ने संस्थान के सभी अधिकारियों, प्रवक्ताओं एवं कर्मचारियों को कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए मास्क और सैनिटाइजर वितरित किया। साथ ही पूरे डायट परिसर की सफाई कराकर सैनिटाइज कराया गया। इस दौरान समस्त स्टाफ ने अभियान चलाकर पौधरोपण किया। उप शिक्षा निदेशक ने कहा कि परिसर में बाहरी लोग आवश्यक कार्य से आ रहे हैं। इसे देखते हुए यहां के हर शिक्षक और कर्मचारी को सामाजिक दूरी का पालन करते हुए कार्य को निपटाना होगा। बीच-बीच में साबुन से हाथ धोना और मास्क लगाना भी आवश्यक होगा। इसका पालन न करने वाले शिक्षक एवं कर्मचारी पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। डा. कमल नयन, डा. सर्वेश राय, राजवंत सिंह, राकेश कुमार यादव, अंकिता सिंह, सुमन तिवारी, मनोज कुमार गुप्ता आदि थे।

chat bot
आपका साथी