हंसराजपुर से चौकड़ी चौरा तक जाने वाली सड़क बदहाल

जागरण संवाददाता मनिहारी (गाजीपुर) क्षेत्र की सड़कें लोगों की सेहत बिगाड़ने के लिए जिम्मे

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 06:58 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 06:58 PM (IST)
हंसराजपुर से चौकड़ी चौरा तक जाने वाली सड़क बदहाल
हंसराजपुर से चौकड़ी चौरा तक जाने वाली सड़क बदहाल

जागरण संवाददाता, मनिहारी (गाजीपुर) : क्षेत्र की सड़कें लोगों की सेहत बिगाड़ने के लिए जिम्मेदार हैं। सड़क के गड्ढों के कारण लोगों की मांसपेशियों में खिचाव और हड्डियों से जुड़ी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। वाहनों के आगे अचानक गड्ढा पड़ने से सवार दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं लेकिन जो लोग गड्ढों के कुचक्र से बच जाते हैं उन्हें यह गड्ढे जर्क और मांसपेशियों का खिचाव दे रहे हैं। इस मार्ग पर अब एक कदम चल पाना कठिन है।

भले ही विकास को लेकर बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हों लेकिन प्रशासनिक उपेक्षा एवं राजनेताओं में विकास की इच्छाशक्ति नहीं होने के चलते हंसराजपुर से चौकड़ी होते हुए चौरा तक जानेवाली सड़क अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। कई गावों को जोड़ने वाली इस सड़क से प्रतिदिन सैकड़ों लोग सफर करते हैं। दिन भर वाहनों की आवाजाही लगी रहती है। फिर भी किसी को इसकी सुध लेने की फुर्सत नहीं है। क्षेत्र में करीब-करीब सभी रास्तों पर हड्डी तोड़ देने वाले गड्डे हो गए हैं। जिधर से निकलिए वहां के गड्ढे लोगों को जख्म देने के लिए आमादा हैं। ग्रामीण बोले .... फोटो- 10सी

: इस सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिससे राहगीर, वाहन चालक परेशान हैं। आए दिन स्कूली बच्चे दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। प्रशासन को इस समस्या का समाधान निकालना चाहिए।- कमलेश यादव भानू, सलेमपुर।

फोटो- 11सी

: क्षेत्र की खस्ताहाल सड़कों का कोई पुरसाहाल नहीं है। इससे आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। आखिर इन खस्ताहाल सड़कों की मरम्मत कब होगी इसका कोई पूछने वाला नहीं है।- देवचंद आजाद, हंसराजपुर। फोटो- 12सी

: अब तो हालत यह है कि भाड़े के वाहन भी इस मार्ग से जाने को कतराते हैं। वहीं अभिभावक अपने बच्चे को इस सड़क से होकर स्कूल भेजने में भी डरते हैं। पता नहीं कब हादसा हो जाए।- देवानंद निषाद, चौकड़ी चौरा। फोटो- 13सी

: सड़क में जगह-जगह बने गड्ढे व उबड़-खाबड़ सड़क इसकी जर्जरता को खुद बयां करती है। सड़क जर्जर होने के कारण दोपहिया व छोटे वाहन चालकों को तो भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। - सुनील कुमार यादव, सुल्तानीपुर।

chat bot
आपका साथी