प्राथमिक विद्यालय से बरहपुर के बीच सड़क बदहाल

?????? (???????) ??????? ????? ?? ??????? ???? ???? ??? ???????? ???????? ?????? ?? ????? ??? ?? ??? ???? ?? ???? ?? ????? ??? ???? ???? ?? ????? ?? ?????? ??????? ?? ??? ??? ???? ??? ??? ????? ???? ?? ???? ?????? ??? ?????? ? ?????? ????? ???? ?????? ???? ??? ???? ?????? ??? ??? ???? ?? ????? ?? ????? ?? ??? ???

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Mar 2019 07:51 PM (IST) Updated:Wed, 27 Mar 2019 07:51 PM (IST)
प्राथमिक विद्यालय से बरहपुर के बीच सड़क बदहाल
प्राथमिक विद्यालय से बरहपुर के बीच सड़क बदहाल

जासं, नंदगंज (गाजीपुर): स्थानीय बाजार से चोचकपुर जाने वाली सड़क प्राथमिक विद्यालय बरहपुर से गांगी पुल के बीच लगभग एक किमी तक बदहाल है। इसके चलते इस मार्ग पर आवामगन दुश्वार हो रहा है।

विगत चार माह पूर्व सड़क पर उभरे गड्ढों में गिट्टी व मिट्टी डालकर बिना पिचिग किये छोड़ देने गिट्टी इधर उधर छिटक कर लोगों को चोटिल कर रही है। गिट्टी उखड़ने पर  विभाग के लोग आकर उसके ऊपर मिट्टी तथा पानी डाल देते है। कुछ सप्ताह बाद मिट्टी सुख जाने पर फिर पहले जैसी स्थिति हो जाती हैं। सबसे खराब स्थिति बरहपुर प्राथमिक स्कूल तथा अनुसूचित बस्ती के पास की है। यही स्थिति बरहपुर मिडवाइफ सेंटर तथा अजीत राइस मिल के पास के सड़क की भी है। बिखरे हुए गिट्टी के बीच छोटे तथा बड़े बच्चों को भी स्कूल आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। बच्चों के अभिभावक तथा सड़क पर आवागमन करने वालों ने जिलाधिकारी तथा संबंधित विभाग के उच्च अधिकारियों से सड़क पर पिच कराने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी