सड़क के गड्ढे ने ली माहिला की जान, बाल-बाल बचा पुत्र

जागरण संवाददाता करंडा (गाजीपुर) थाना क्षेत्र के चोचकपुर-धरम्मरपुर मार्ग पर रेशमी महाि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 06:35 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 06:35 PM (IST)
सड़क के गड्ढे ने ली माहिला की जान, बाल-बाल बचा पुत्र
सड़क के गड्ढे ने ली माहिला की जान, बाल-बाल बचा पुत्र

जागरण संवाददाता, करंडा (गाजीपुर) : थाना क्षेत्र के चोचकपुर-धरम्मरपुर मार्ग पर रेशमी महाविद्यालय बयेपुर मड़ई के पास बुधवार की दोपहर सड़क पर बने गड्ढे में अनियंत्रित होकर बाइक पलटने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं बाइक चला रहा पुत्र बाल-बाल बच गया। पुत्र के चीख-पुकार की आवाज सुनकर मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के अनुसार जमानियां कोतवाली क्षेत्र के करमहरी (घरोहियां) गांव निवासी मुनिया देवी (55) अपने पुत्र राजू बिद के साथ बाइक से सैदपुर दवा लेने गई थीं। वहां से दवा लेकर वह वापस अपने घर करमहरी जा रही थीं। वह करंडा थाना क्षेत्र के चोचकपुर-धरम्मरपुर मार्ग पर बयेपुर मड़ई के पास पहुंची ही थी कि सड़क पर बने गड्ढे को पुत्र देख नहीं पाया और बाइक उसमें जाने के बाद काफी ऊपर उछल गयी। इससे पीछे बैठी मुनिया देवी सिर के बल बीच सड़क गिर गईं। पुत्र तत्काल बाइक खड़ी कर मां के पास आया तो देखा कि उनकी मौत हो गई है। इसके बाद वह बदहवास हो गया। जोर-जोर से चीखने-चिल्लाने लगा। चीखने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और पुलिस को इसकी सूचना दी। मुनिया के मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। उनके पति शिवशरण बिद सहित परिजन भागे-भागे मौके पर पहुंचे।

chat bot
आपका साथी