ईट व राबिश से बना दिया चकरोड

जमानियां (गाजीपुर) : फूली ग्राम सभा के शेरपुर गांव निवासी बालेश्वर यादव अपने निजी संसाधन से ग्रा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Jul 2018 06:04 PM (IST) Updated:Fri, 20 Jul 2018 06:04 PM (IST)
ईट व राबिश से बना दिया चकरोड
ईट व राबिश से बना दिया चकरोड

जमानियां (गाजीपुर) : फूली ग्राम सभा के शेरपुर गांव निवासी बालेश्वर यादव अपने निजी संसाधन से ग्रामीणों के सहयोग से शुक्रवार को गांव के 200 मीटर चकरोड पर ईंट और राबिश डालकर चलने लायक बनाया। रिटायर्ड फौजी बालेश्वर यादव ने बताया कि गांव के मुख्य सड़क से अनुसूचित जाति की बस्ती होते हुए काली मां के मंदिर तक जाने वाला पांच सौ मीटर का चकरोड है जिस पर 15 वर्ष पूर्व ग्राम पंचायत द्वारा आधा अधूरा खड़ंजा कार्य कराकर छोड़ दिया गया था, जो पूरी तरह से धंस गया था। इससे ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी उठानी पड़ती थी। बरसात के दिनों में खड़ंजा पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था। इस मार्ग से कालीमंदिर आने जाने वाले श्रद्धालुओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। यह देख हमने गांव के युवाओं को प्रेरित कर अपने निजी संसाधनों के बूते धंसे खड़ंजा पर ईंट का टुकड़ा और राबिश डाल श्रमदान के जरिये चकरोड को आने जाने लायक बनाया। श्रमदान करने में सत्येंद्र ¨सह ¨रकू, सोनू यादव, नरेंद्र ¨सह, रामधन यादव, तेज नारायण ¨सह, विपिन यादव, अशोक ¨सह तथा सुनील यादव का विशेष योगदान रहा।

chat bot
आपका साथी