क्वानकीडो प्रतियोगिता में डब्लू व ऋषिता को स्वर्ण

गैबीपुर स्थित गौतम स्पोर्टस एकेडमी में सोमवार को आयोजित.

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 08:56 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 08:56 PM (IST)
क्वानकीडो प्रतियोगिता में डब्लू व ऋषिता को स्वर्ण
क्वानकीडो प्रतियोगिता में डब्लू व ऋषिता को स्वर्ण

जागरण संवाददाता, सैदपुर (गाजीपुर) : गैबीपुर स्थित गौतम स्पोर्टस एकेडमी में सोमवार को आयोजित जिला स्तरीय क्वान की डो प्रतियोगिता में 18 वर्ष के 78 किग्रा भार वर्ग में मेजबान एकेडमी के डब्लू व महिला वर्ग में 57 किग्रा भार वर्ग में ऋषिता राय ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। प्रतियोगिता में मेजबान टीम के अलावा देव पब्लिक स्कूल जामनियां, एमएएच इंटर कालेज बर्बराना, ग्लोइंग स्टार स्पोर्टस एकेडमी मिश्र बाजार व एके नेशनल इंटर कालेज औड़िहार आदि टीम के कुल 120 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।

प्रतियोगिता में बालिका वर्ग के 28 किग्रा भार वर्ग में गैबीपुर की खुशी कुमारी ने स्वर्ण, 33 किग्रा में औड़िहार की तेजश्वनी प्रजापति, 40 किग्रा में जमानियां की रीतिका सिंह, 43 किग्रा में गरिमा यादव व 55 किग्रा में जान्हवी बरनवाल, 57 किग्रा में मेजबान टीम के त्रषिता राय ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। बालक वर्ग में आठ वर्ष उम्र के 26 किग्रा भार वर्ग में जमानियां के अंशू पासवान, 10 वर्ष के 27 किग्रा में चकियां नेवादा के यश प्रजापति, 12 वर्ष के 41 किग्रा में फरिदहां के प्रतीक मौर्या, 43 किग्रा में मेजबान टीम के शिवांशु कुशवाहा, 17 वर्ष के 44 किग्रा में मेजबान टीम के विशाल, 48 किग्रा में मेजबान टीम के किशन सिंह, 52 किग्रा में ग्लोइंग स्टार एकेडमी के प्रांशु शर्मा, 67 किग्रा में हर्ष सिंह व 18 वर्ष के 78 किग्रा में मेजबान टीम के डब्लू कुमार ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। 61, 69 व 88 किग्रा भारवर्ग में बब्लू, प्रिस व शुभम को कोई प्रतिद्वंदी नहीं मिला। प्रतियोगिता में 188 अंक प्राप्त कर मेजबान टीम ने प्रथम, 102 अं के साथ देव पब्लिक स्कूल जमानियां द्वितीय एवं 68 अंक के साथ ग्लोइंग स्टार स्पोर्टस एकेडमी तृतीय स्थान पर रही। निर्णायक मंडल में चीफ रेफरी ओमप्रकाश गुप्ता, अब्दुल मलिक खां, विपुज कुशवाहा, खुशी मोदनवाल के अलावा वाराणसी से आए अरशद रजा व अरविद कुमार शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी