दिलचस्प होगी रेवतीपुर ब्लाक प्रमुख की लड़ाई

पंचायत चुनाव के प्रधान बीडीसी व जिला पंचायत सदस्य का मतदान समाप्त हो

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 04:24 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 04:24 PM (IST)
दिलचस्प होगी रेवतीपुर ब्लाक प्रमुख की लड़ाई
दिलचस्प होगी रेवतीपुर ब्लाक प्रमुख की लड़ाई

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : पंचायत चुनाव के प्रधान, बीडीसी व जिला पंचायत सदस्य का मतदान समाप्त होने के बाद से ही जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लाक प्रमुख के चुनाव को लेकर चर्चाएं तेज हो गईं हैं। जिले के रेवतीपुर ब्लाक प्रमुख का चुनाव इस बार भी बड़ा ही दिलचस्प होने वाला है। यहां पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह के करीबी राजेश सिंह उर्फ पप्पू इस बार भी बीडीसी चुनाव जीत गए हैं। इनका प्रतिद्वंद्वी कोई पुराना राजनीतिक तो नहीं है, लेकिन रेवतीपुर वार्ड नंबर 15 से निर्विरोध बीडीसी निर्वाचित होने के बाद राहुल राय के जरूर दावेदारी की बात सामने आ रही है। इससे यह साफ हो गया है कि रेवतीपुर ब्लाक प्रमुख पद के चुनावी मैदान में टक्कर काफी कांटे की होने वाली है।

पिछले ब्लाक प्रमुख के चुनाव में राजेश सिंह पप्पू पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़े थे। काफी गहमा-गहमी के बीच रेवतीपुर के मुकेश राय ने जीत हासिल कर ली। वहीं इस बार भी रेवतीपुर के राहुल राय भी राजेश सिंह को पूरी टक्कर दे रहे हैं। हालांकि इस बार मेदनीपुर से बीडीसी निर्वाचित रमेश सिंह के चुनावी मैदान में आने की चर्चा जोरो पर है। ऐसे में रेवतीपुर ब्लाक प्रमुख पद के लिए इन तीन धुरंधर दावेदारों ने लड़ाई को काफी दिलचस्प बना दिया है। तीनों अपने-अपने सगे संबंधियों से मिलने के साथ ही निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों को अपने पक्ष में करने के लिए पूरे जी जान से जुट गए हैं। हालांकि अभी तक इन तीनों में किसी को किसी पार्टी के समर्थन की बात सामने नहीं आ रही है, जिसके लिए दावेदारी भी की गई है। अब देखना यह है कि इन तीनों कौन किस पार्टी का प्रत्याशी होगा, जिसके बाद चुनाव और भी दिलचस्प हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी