याद किए गए खेल प्रणेता तेज बहादुर सिंह

क्षेत्र के सिधौना स्थित विवेकानंद पार्क में विश्व एथलेटिक्स दि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 03:48 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 03:48 PM (IST)
याद किए गए खेल प्रणेता तेज बहादुर सिंह
याद किए गए खेल प्रणेता तेज बहादुर सिंह

जागरण संवाददाता, खानपुर (गाजीपुर) : क्षेत्र के सिधौना स्थित विवेकानंद पार्क में विश्व एथलेटिक्स दिवस पर लोगों ने तेज बहादुर सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। मेघबरन सिंह स्टेडियम करमपुर के संस्थापक तेजू सिंह के सहपाठी रहे प्रेमशंकर मिश्रा ने कहा कि ग्रामीण इलाके में अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को तराशने का काम करने वाले तेजू सिंह की कमी खिलाड़ियों सहित सभी खेल प्रेमियों को लंबे समय तक खलेगी। डा. रामजी सिंह ने कहा कि हजारों युवाओं के प्रेरणास्त्रोत और ऊर्जावान प्रशिक्षक के तौर पर तेजू सिंह ने सैकड़ों असहाय कमजोर और उपेक्षित खिलाड़ियों को पद प्रतिष्ठा के साथ नौकरी भी प्रदान कराया है। पूर्व एथलीट फौजदार यादव ने कहा कि एथलेटिक्स से फिजिकल स्थिति ठीक रहती है। खेलकूद का नियामत कैरियर के साथ कई रोगों की दवा भी है। जिसमें हाइपर ब्लडप्रेशर, मधुमेह जैसे रोगों में ज्यादा कारगर भी है।

दौड़, कूद और छलांग लगाने से सेहत के साथ मौका मिलने पर करियर भी संवर जाता है। हालांकि इन दिनों कोविड संक्रमण के हालात में एथलेटिक्स बाहर नहीं जा रहे हैं। वो अपने आसपास बाग बगीचों या खाली मैदान में प्रैक्टिस कर रहे हैं या फिर वो घरों में कैद हो गए हैं। कोरोना के चलते कई प्रतियोगिता भी रद हो चुकी हैं।

chat bot
आपका साथी