कोटिशा गांव में मिले गोवंश का अवशेष

स्थानीय कोतवाली के कोटिशा गांव में मंगलवार की अल सुबह।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 06:45 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 06:45 PM (IST)
कोटिशा गांव में मिले गोवंश का अवशेष
कोटिशा गांव में मिले गोवंश का अवशेष

जागरण संवाददाता, सैदपुर (गाजीपुर) : स्थानीय कोतवाली के कोटिशा गांव में मंगलवार की अल सुबह गोवंशों का अवशेष पाए जाने से सनसनी फैल गई। गो-वंश के अवशेष मिलने की सूचना पर आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पुलिस भी पहुंची व आसपास के लोगों से पूछताछ की।

सुबह टहलने निकलने लोगों की नजर पड़ी तो गो-वंश के अवशेष कई टुकड़ों में फेंके गए मिले। कुछ देर बाद क्षेत्राधिकारी बलिराम प्रसाद, प्रभारी कोतवाल घनानंद त्रिपाठी व हलका दारोगा पहुंचे। पुलिस की सूचना पर पशु चिकित्सक भी पहुंच गए और अवशेषों को एकत्र कर पोस्टमार्टम किया। आसपास के लोगों ने बताया कि मांस का धंधा करने वाले तस्करों ने यह कार्य किया है। संभवत: गो-वंश के अधिकांश हिस्सों को बेच दिया होगा, कुछ हिस्से बचे थे जिन्हें यहां खेत में फेंक दिया। इधर, इसका पता चलते ही आम जनता में रोष फैल गया। इधर, प्रभारी कोतवाल ने बताया कि मामला संज्ञान में है। अज्ञात के खिलाफ गो-वध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा कायम कर मामले की छानबीन की जा रही है। साथ ही जहां अवशेष मिले हैं उस क्षेत्र में उपलब्ध मोबाइल फोनों को ट्रैक किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी