प्रधानों को प्रशिक्षित कर अधिकारों व कर्तव्यों का कराया बोध

जागरण संवाददाता भांवरकोल (गाजीपुर) ब्लाक मुख्यालय के सभागार में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 07:32 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 07:32 PM (IST)
प्रधानों को प्रशिक्षित कर अधिकारों व कर्तव्यों का कराया बोध
प्रधानों को प्रशिक्षित कर अधिकारों व कर्तव्यों का कराया बोध

जागरण संवाददाता, भांवरकोल (गाजीपुर) : ब्लाक मुख्यालय के सभागार में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों का'अनावासीय एवं परिचयात्मक प्रशिक्षण'' शुक्रवार को संपन्न हो गया। प्रशिक्षण के प्रथम दिन गुरुवार को न्याय पंचायतों के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों को प्रशिक्षित किया गया। दूसरे दिन शुक्रवार को राज्य स्तरीय प्रशिक्षक कन्हैया राम तथा ईशांत कुमार ने शेष पांच न्याय पंचायतों लौवाडीह, मनिया, जगदेवपुर, सुखडेहरा तथा अवथहीं के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों को प्रशिक्षित कर उन्हें उनके अधिकारों एवं कर्तव्यों का बोध कराया गया।

खंड विकास अधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि प्रधानगण अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों में प्रशिक्षण में मिली जानकारी का भरपूर उपयोग करते हुए निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के आधार पर कार्य करेंगे, जिससे गांव का सर्वांगीण विकास हो सके तथा सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को मिल सके। इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत अशोक कुमार सिंह के अलावा ग्राम प्रधान इंद्रासन राय, हरिवंश राम, जुबेर अहमद, लाल बहादुर कनौजिया, अवधेश सिंह कुशवाहा, बिट्टू सिंह कुशवाहा, किरण देवी, आशीष राय एवं गीता देवी आदि थीं।

chat bot
आपका साथी