रविनंदन को मिला डा. कामिल बुल्के सम्मान

जासं, जमानियां (गाजीपुर) : क्षेत्र के बरुईन गांव निवासी साहित्यकार रविनंदन ¨सह को साहित्यिक संस्था'समन्वय'के तत्वाधान में प्रयागराज में आयोजित कार्यक्रम में'फादर डा. कामिल बुल्के सम्मान'से सम्मानित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Nov 2018 10:52 PM (IST) Updated:Mon, 12 Nov 2018 10:52 PM (IST)
रविनंदन को मिला डा. कामिल बुल्के सम्मान
रविनंदन को मिला डा. कामिल बुल्के सम्मान

जासं, जमानियां (गाजीपुर) : क्षेत्र के बरुईन गांव निवासी साहित्यकार रविनंदन ¨सह को साहित्यिक संस्था 'समन्वय'के तत्वाधान में प्रयागराज में आयोजित कार्यक्रम में 'फादर डा. कामिल बुल्के सम्मान'से सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान प. बंगाल के राज्यपाल पं. केशरीनाथ त्रिपाठी, इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति अशोक कुमार, न्यायमूर्ति सुधीर नारायण तथा राज्य विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.राजेन्द्र प्रसाद द्वारा प्रदान किया गया। उन्हें साहित्यिक रचनाधर्मिता के लिए पूर्व में भी अनेक सम्मान प्राप्त हो चुके हैं। इसमें उप्र हिन्दी संस्थान के आचार्य महावीरप्रसाद द्विवेदी सम्मान, डा. धीरेंद्र वर्मा सम्मान, नरेश मेहता सम्मान, संचेतना का सर्वेश्वरदयाल सक्सेना सम्मान, हिन्दी वांग्मय पीठ कोलकाता का साहित्य शिरोमणि सारस्वत सम्मान तथा अन्य महत्वपूर्ण संस्थाओं के सम्मान सम्मिलित हैं। रविनंदन ¨सह लोक सेवा आयोग में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी हैं तथा '¨हदुस्तानी'शोध त्रैमासिक पत्रिका का संपादन कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी