राशन उपभोक्ताओं को थैले में मिलेगा खाद्यान्न

अब गरीबों को खाद्यान्न लाने के लिए झोला बोरा थैला लेकर।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Jul 2021 07:40 PM (IST) Updated:Wed, 21 Jul 2021 07:40 PM (IST)
राशन उपभोक्ताओं को थैले में मिलेगा खाद्यान्न
राशन उपभोक्ताओं को थैले में मिलेगा खाद्यान्न

जागरण संवाददाता, खानपुर (गाजीपुर) : अब गरीबों को खाद्यान्न लाने के लिए झोला, बोरा, थैला लेकर कोटेदारों के पास नहीं जाना होगा। राशन कार्डधारी उपभोक्ताओं को अब राशन लाने के लिए सरकार मुफ्त थैला भी उपलब्ध कराएगी। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में पात्र लाभार्थियों को जल्द ही राशन बैग मिलना शुरू कर दिया जाएगा।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में पात्र लाभार्थियों को मिलने वाला अनाज अब सुरक्षित बैग में दिया जाएगा। शासनादेश के तहत अन्न योजना में पात्र राशन उपभोक्ताओं को मुफ्त खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है, लेकिन अब राशन के साथ ही बैग भी दिया जाएगा। जिससे बैग में खाद्यान्न लेकर उपभोक्ता वापस अपने घर जा सकें। ग्रामीण अंचल के सभी राशन की दुकानों पर यह बैग उपलब्ध कराया जाएगा। उपजिलाधिकारी सैदपुर विक्रम सिंह ने बताया कि अभी थैला आया नही है। जैसे ही राशन थैला उपलब्ध होगा तत्काल सभी उपभोक्ताओं को मिलना शुरू हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी