कोरोना को हराकर लौटे रामसुख का स्वागत

जासं खानपुर (गाजीपुर) कोरोना वायरस के संक्रमण को मात देकर घर लौटे कोरोना विजेता का उनके गांव में भव्य स्वागत किया जा रहा है। क्षेत्र के दरवेपुर निवासी रामसुख राजभर कोरोना संक्रमण से ग्रसित होने के बाद जिला मुख्यालय स्थित कोविड सेंटर पर डॉक्टरों के दिशानिर्देश में कोरोना को मात देकर रविवार को घर लौटे। गांववालों ने फूल की पंखुड़ियां छिड़ककर और

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Jun 2020 04:42 PM (IST) Updated:Tue, 02 Jun 2020 04:42 PM (IST)
कोरोना को हराकर लौटे रामसुख का स्वागत
कोरोना को हराकर लौटे रामसुख का स्वागत

जासं, खानपुर (गाजीपुर) : कोरोना वायरस के संक्रमण को मात देकर घर लौटे कोरोना विजेता का उनके गांव में भव्य स्वागत किया जा रहा है। क्षेत्र के दरवेपुर निवासी रामसुख राजभर कोरोना संक्रमण से ग्रसित होने के बाद जिला मुख्यालय स्थित कोविड सेंटर पर डॉक्टरों के दिशा निर्देश में कोरोना को मात देकर रविवार को घर लौटे। गांववालों ने फूल की पंखुड़ियां छिड़ककर और ताली बजाकर उनका स्वागत किया। रामसुख ने बताया कि मैं अपने प्रबल इच्छाशक्ति और आंतरिक प्रतिरोधक क्षमता के बदौलत कोरोना वायरस के संक्रमण को निष्क्रिय करने में कामयाब रहा। ग्रामीणों ने कोरोना विजेताओं के सकुशल वापस आने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि वैश्विक महामारी की चपेट में आने पर हमलोग चितित थे। इससे बचने का एकमात्र उपाय शारीरिक दूरी ही है लेकिन जिस तरह से कोरोना संक्रमित लोग स्वस्थ्य हो रहे हैं उससे आत्मसंतोष मिल रहा है।

chat bot
आपका साथी