रमेशचंद्र हटे अब कुमार अमरेंद्र होंगे जिले के डीपीआरओ

जागरण संवाददाता गाजीपुर डीपीआरओ रमेशचंद्र उपाध्याय के खिलाफ मिल रही तमाम शिकायतों क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 08:17 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 08:17 PM (IST)
रमेशचंद्र हटे अब कुमार अमरेंद्र होंगे जिले के डीपीआरओ
रमेशचंद्र हटे अब कुमार अमरेंद्र होंगे जिले के डीपीआरओ

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : डीपीआरओ रमेशचंद्र उपाध्याय के खिलाफ मिल रही तमाम शिकायतों को देखते हुए शासन की ओर से कुमार अमरेंद्र को जिले का नया डीपीआरओ बनाया गया है। पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने पत्र जारी कर बताया है कि पंचायत राज निदेशालय से सम्बद्ध अपर जिला पंचायत राज अधिकारी कुमार अमरेंद्र को गाजीपुर भेजा गया है। जबतक जिले में कोई नियमित जिला पंचायत राज अधिकारी की नियुक्ति नहीं हो जाती, तबतक कुमार अमरेंद्र को ही जिला पंचायत राज अधिकारी पद के प्रशासकीय दायित्वों का निर्वह्न करने के लिए अधिकृत किया गया है। शासन का यह पत्र डीपीआरओ कार्यालय को प्राप्त हो गया है। हालांकि अभी तक कुमार अमरेंद्र ने पदभार ग्रहण नहीं किया है।

सफाईकर्मियों के स्थानांतरण, गांवों में चल रही जांच में अनियमितता आदि सहित तमाम शिकायतें मिल रहीं थीं। जिले के ही कुछ सफाईकर्मियों की इसकी शिकायत शासन से भी थी। मामला जिलाधिकारी के संज्ञान में आया तो उन्होंने डीपीआरओ के कार्यों की समीक्षा की। गांव-गांव पता किया तो मालूम हुआ कि सफाईकर्मी अपनी ड्यूटी कर नहीं रहे और मिलीभगत वेतन का भी आहरण कर ले रहे हैं। वहीं मनमाने ढंग से स्वेच्छापूर्ण तरीके से सफाइकर्मियों का स्थानांतरण भी किया जा रहा है। मात्र कुछ ही दिनों में सैकड़ों से अधिक कर्मियों का स्थानांतरण कर दिया गया। इस पर डीएम ने दो दिन पूर्व ही डीपीआरओ से यह अधिकार छीन लिया। डीपीआरओ रमेशचंद्र के खिलाफ शिकायत शासन तक पहुंच चुकी थी, जिसके देखते हुए उनको इस पद से हटाकर दूसरे की तैनाती की गई है। डीपीआरओ रमेशचंद्र उपाध्याय जिले में ही अब एडीपीआरओ का कार्य देखेंगे। इससे महकमे में हलचल मची हुई है।

chat bot
आपका साथी