राजस्थान रायल्स की टीम ने ट्राफी पर जमाया कब्जा

जय मां भवानी स्पोर्टिंग क्लब के तत्वाधान में रविवार ।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 05:21 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 05:21 PM (IST)
राजस्थान रायल्स की टीम ने ट्राफी पर जमाया कब्जा
राजस्थान रायल्स की टीम ने ट्राफी पर जमाया कब्जा

जागरण संवाददाता, जमानियां (गाजीपुर) : जय मां भवानी स्पोर्टिंग क्लब के तत्वाधान में रविवार को करमहरी गांव के मैदान पर केपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता फाइनल मुकाबला राजस्थान रायल्स व रायल्स चैलेंज बंगलुरू के बीच खेला गया (यह दोनों टीम करमहरी की थी)। इसमें राजस्थान रायल्स की टीम तीन रन से जीत दर्ज कर ट्राफी पर कब्जा जमा लिया। पंद्रह ओवर के इस निर्धारित मैच में टास जीतकर राजस्थान रायल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 187 रन बनाया। जवाब में उतरी रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 184 रन पर ही सिमट गई और राजस्थान रायल्स की टीम तीन रन से जीत दर्ज की। मैन आफ द मैच डिप्टी शर्मा और मैन आफ द टूर्नामेंट का खिताब दीनबंधु यादव को मिला। मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह व विशिष्ट अतिथि संतोष यादव ने विजेता व उपविजेता खिलाड़ी को ट्राफी दिया। मैच का संचालन आसिफ गाजीपुरी और अंपायर की भूमिका सुनील चौधरी ने निभाई। इसमें प्रधान धर्मेंद्र कुशवाहा, असलम खां व विनोद आदि लोग रहे।

chat bot
आपका साथी