मृतक आश्रितों को मुआवजा देने की उठाई आवाज, दिया धरना

जागरण संवाददाता गाजीपुर अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा ने मंगलवार को सदर सैदपुर क रंडा ब्लाक मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 05:49 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 05:49 PM (IST)
मृतक आश्रितों को मुआवजा देने की उठाई आवाज, दिया धरना
मृतक आश्रितों को मुआवजा देने की उठाई आवाज, दिया धरना

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा ने मंगलवार को सदर, सैदपुर, करंडा, जखनियां व जमानियां ब्लाक मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया। अप्रैल से लेकर अब तक कोरोना संक्रमण से मौत होने पर मृतक आश्रित परिवारों को 10 लाख रुपये मुआवजा, गरीबों को काम देने के अलावा अन्य मांगों को लेकर नारेबाजी कर आक्रोश जताया। मुख्यमंत्री को संबोधित पत्रक बीडीओ व एडीओ पंचायत को सौंपा।

सैदपुर ब्लाक पर खेग्रामस के जिलाध्यक्ष नंद किशोर बिद ने कहा कि कोरोना महामारी से लाखों लोगों की मौत आक्सीजनए बेड व वेंटिलेटर के अभाव में हुई है। इसके लिए केंद्र व प्रदेश सरकार जिम्मेदार है। करंडा ब्लाक मुख्यालय पर जिला सचिव राजेश वनवासी ने कहा कि लाकडाउन की सबसे ज्यादा मार गरीबों, मजदूरों, छोटे-मोटे दुकानदारों पर पड़ी है। अध्यक्षता मोती प्रधान ने की। ईश्वरी प्रसाद कुशवाहा, नंदकिशोर बिद, आजाद यादव, कन्हैया बिद, अमेरिका प्रधान आदि थे। जमानियां : अखिल भारतीय किसान महासभा व भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने छह सूत्रीय मांग पत्र बीडीओ हरि नारायण को सौंपा। राष्ट्रीय सचिव ईश्वरी प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि सीएचसी व पीएचसी पर पर्याप्त सुविधा के साथ ही प्रत्येक गरीब परिवार को 10 हजार रुपये महामारी भत्ता, मुफ्त में राशन तथा तीन माह में वैक्सीन का कार्य पूर्ण किया जाए। विजयी, महेंद्र राम, हरिहर खरवार आदि थे। जखनियां : खेत मजदूर एवं ग्रामीण मजदूर सभा ने प्रदेश व्यापी कार्यक्रम के तहत ब्लाक के एडीओ पंचायत फैज अहमद को छह सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। वक्ताओं ने कहा कि बच्चों को स्कूली शिक्षा प्रोटोकाल का पालन करते हुए शुरू किया जाए अन्यथा प्रत्येक बच्चों को स्मार्टफोन दिया जाए। जिलाध्यक्ष गुलाब सिंह, लालबहादुर बागी, अंगद विश्वकर्मा, रणधीर सिंह, जाहिद अहमद, अशोक सिंह आदि थे।

chat bot
आपका साथी