पीडब्ल्यूडी ने 25 गांवों को डाला संकट में

जागरण संवाददाता भांवरकोल (गाजीपुर) लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की उदासीनता के कारण बसनिया और अवथहीं मार्ग पर आवागमन ठप हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 08:56 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 08:56 PM (IST)
पीडब्ल्यूडी ने 25 गांवों को डाला संकट में
पीडब्ल्यूडी ने 25 गांवों को डाला संकट में

जागरण संवाददाता, भांवरकोल (गाजीपुर) : लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की उदासीनता के कारण बसनिया और अवथहीं मार्ग पर आवागमन ठप हो गया है। इससे करीब तीन गांवों के लोग सांसत में फंस गए हैं। बार-बार गुहार लगाने के बाद भी पीडब्ल्यूडी के गैर जिम्मेदार अधिकारी निर्माणाधीन दोनों पुलिया के पास डायवर्जन बनाने के नाम पर केवल बहानेबाजी कर रहे हैं। इससे लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा।

कोटवां लट्ठूडीह मार्ग पर बसनियां के पास लोकनिर्माण विभाग ने लगभग चार माह पूर्व जर्जर व टूटी पुलिया को पुनर्निर्माण के लिए तोड़वा दिया। सड़क टूट जाने से लोग बगल से खेत में होकर आने जाने लगे। सूखा रहने पर तो आवागमन होता रहा, लेकिन इन दिनों बारिश हो जाने से कच्चे डायवर्जन पर कीचड़ व जलजमाव से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। वाहन पलट जा रहे हैं। इस निर्माणाधीन पुलिया के पास डायवर्जन रूट न होने से करइल इलाके के बसनिया, शाहपुर, मड़ई, सियाड़ी, टीकापुर, श्रीपुर, मुंडेरा, बलियरिया, आलापुर, चरखा, ज्ञानपुर व बसनिया आदि गांवों सहित बलिया व बिहार तक की यात्रा करने वाले हजारों लोगों को परेशानी हो रही है।

---- : क्षेत्र सहित बिहार व बलिया के लोगों का यही मुख्य मार्ग है। डायवर्जन रूट सही न होने से लोगों का समय व धन अधिक लग रहा है।

- जितेंद्र कुमार सिंह, बसनिया।

----

बसनिया के पास निर्माणाधीन पुलिया के बगल में ह्यूम पाइप डालकर डायवर्जन रूट शीघ्र बनाया जाना आवश्यक है। लोगों को काफी परेशानी हो रही है।

- धनंजय राय, सियाड़ी।

----

यहां जलनिकासी की व्यवस्था के साथ डायवर्जन बनाना आवश्यक है। हल्की बारिश होने पर भी लोगों को काफी परेशानी हो रही है। विशेष कर रोगियों तथा बैंक आदि आवश्यक सेवाएं प्राप्त करने में भी दिक्कत हो रही है।

- महिपाल सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जगदीशपुर।

----

बोले सहायक अभियंता

- लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता आरके प्रसाद ने कहा कि एक-दो दिन में ईंट की टुकड़ी और राबिश डालकर डायवर्जन रूट को आवागमन लायक बना दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी