खरीद बंद, किसानों ने बेचे रिकार्ड 79 हजार एमटी गेहूं

जागरण संवाददाता गाजीपुर समर्थन मूल्य पर किसानों की गेहूं खरीद प्रक्रिया मंगलवार को बंद हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 09:19 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 09:19 PM (IST)
खरीद बंद, किसानों ने बेचे रिकार्ड 79 हजार एमटी गेहूं
खरीद बंद, किसानों ने बेचे रिकार्ड 79 हजार एमटी गेहूं

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : समर्थन मूल्य पर किसानों की गेहूं खरीद प्रक्रिया मंगलवार को बंद हो गई। अंतिम दिन पूरे जिले में केवल आठ केंद्र चले, जिस पर लगभग 250 एमटी गेहूं खरीदा गया। हालांकि इसके बाद भी तमाम किसान गेहूं बेचने से वंचित रह गए। इस साल अब तक 17 हजार 246 किसानों से लगभग 79 हजार एमटी गेहूं खरीदा गया। जो पिछले वर्ष 22533 एमटी की अपेक्षा लगभग चार गुना अधिक है।

गेहूं खरीद एक अप्रैल से शुरू होकर 15 जून तक चली। किसानों की मांग पर इसे 22 जून तक बढ़ा तो दिया गया, लेकिन कई गुना खरीद होने के कारण भंडारण की समस्या को देखते हुए शासन ने केवल मंडी समिति परिसर में स्थित क्रय केंद्रों पर ही बेचने की अनुमति दी थी। अंतिम दिन खाद्य विभाग के तीन केंद्र पर 104, मंडी समिति के चार केंद्र पर 131 व एफपीओ के एक केंद्र पर 35 एमटी गेहूं की खरीद की गई। जंगीपुर, मुहम्मदाबाद व सादात के दो-दो तथा करीमुद्दीनपुर व दिलदारनगर में एक-एक केंद्र पर तौल कराई गई।

-----

मुहम्मदाबाद : नगर स्थित यूसुफपुर नवीन मंडी स्थल परिसर में मंडी समिति क्रय केंद्र व विपणन क्रय केंद्र पर टोकन प्राप्त किसानों के गेहूं की तौल हो रही थी। अब तक विपणन क्रय केंद्र पर 26 हजार 500 क्विंटल व मंडी समिति क्रय केंद्र पर 15 हजार क्विटल की खरीद हो चुकी है। किसान प्रमोद कुमार राय ने बताया कि तीसरे दिन उनका नंबर आया है। आज तौल हो रहा है। विपणन केंद्र के निरीक्षक रमेश यादव ने बताया कि आज केंद्र पर आए सभी टोकन वाले किसानों का तौल करा लिया जाएगा।

-----

दिलदारनगर : मंडी समिति परिसर में स्थिति मंडी समिति के क्रय केंद्र पर अंतिम दिन गेहूं की तौल जारी रहा। मंगलवार तक 456 किसानों से 21 हजार 215 क्विंटल खरीद हुई। किसानों का अब कोई टोकन बाकी नहीं है। केंद्र प्रभारी धनंजय कुमार ने बताया की सभी किसानों का गेहूं तौल कर लिया गया।

chat bot
आपका साथी