हंगामे के बीच चयनित हुई कोटे की दुकान

जागरण सवाददाता मरदह (गाजीपुर) ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय हैदरगंज पर रविवार को हंगामे क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 06:50 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 06:50 PM (IST)
हंगामे के बीच चयनित हुई कोटे की दुकान
हंगामे के बीच चयनित हुई कोटे की दुकान

जागरण सवाददाता, मरदह (गाजीपुर) : ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय हैदरगंज पर रविवार को हंगामे के बीच दो दावेदारों के समर्थकों की गिनती कराकर कोटे की दुकान का चयन सरवन राजभर के नाम किया गया। उनके पक्ष में 353 तो रामजीत के पक्ष में 207 ग्रामीण थे। शनिवार की बैठक में हुए हंगामे को देखते हुए नायब तहसीलदार राकेश कुमार एवं पुलिस बल तैनात रहा। दुकान का प्रस्ताव कर उपजिलाधिकारी कासिमाबाद को प्रेषित किया गया। नायब तहसीलदार राकेश कुमार, सीओ कासिमाबाद आनन्द शाही, मरदह थानाध्यक्ष केके सिंह आदि रहे।

chat bot
आपका साथी