स्पेशल ट्रेन के नाम पर यात्रियों से अधिक किराया वसूलने का विरोध

जागरण संवाददाता भदौरा (गाजीपुर) कोरोना काल में पिछले एक साल से स्पेशल ट्रेन के नाम पर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 05:57 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 05:57 PM (IST)
स्पेशल ट्रेन के नाम पर यात्रियों से अधिक किराया वसूलने का विरोध
स्पेशल ट्रेन के नाम पर यात्रियों से अधिक किराया वसूलने का विरोध

जागरण संवाददाता, भदौरा (गाजीपुर) : कोरोना काल में पिछले एक साल से स्पेशल ट्रेन के नाम पर रेलवे यात्रियों से ज्यादा किराया वसूल रहा है। अब कोरोना का कहर कम होने के बाद अधिकांश ट्रेनें पटरी पर लौट चुकी हैं, लेकिन अभी भी किराया स्पेशल ट्रेन का लिए जाने पर विरोध शुरू हो गया है। रेल कल्याण समिति भदौरा शाखा ने स्पेशल ट्रेन के नाम पर अधिक किराया वसूली बंद नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

समिति ने रेल प्रशासन द्वारा धीरे-धीरे सभी पैसेंजर ट्रेनों को चलाए जाने के निर्णय का स्वागत भी किया है। वहीं रेल प्रशासन द्वारा स्पेशल के नाम पर पैसेंजर ट्रेन के यात्रियों से एक्सप्रेस का किराया वसूले जाने के निर्णय का विरोध किया है। समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाक्टर सुधीर कुमार सिंह एवं स्थानीय अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह टेटा ने कहा है कि पैसेंजर गाड़ियों के यात्रियों से स्पेशल गाड़ी के नाम पर एक्सप्रेस ट्रेन का किराया लिया जा रहा है। प्रधानमंत्री, रेलमंत्री, गृहमंत्री और रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष से पत्राचार के माध्यम से पैसेंजर ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों से पैसेंजर ट्रेन का ही किराया लागू करने की मांग की गई है। साथ ही भदौरा रेलवे स्टेशन पर कोरोना को आधार बनाकर बंद की गई फरक्का एक्सप्रेस, पंजाब मेल व पटना-कोटा ट्रेन के पुन: ठहराव करने का अनुरोध किया गया है।

chat bot
आपका साथी