प्लेटफार्म पर शौचालय नहीं होने से परेशानी

स्थानीय रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म का विस्तारीकरण ।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 05:43 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 05:43 PM (IST)
प्लेटफार्म पर शौचालय नहीं होने से परेशानी
प्लेटफार्म पर शौचालय नहीं होने से परेशानी

जागरण संवाददाता, जमानियां (गाजीपुर) : स्थानीय रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म का विस्तारीकरण कर उसे चमाचम तो बना दिया गया, लेकिन यात्रियों के लिए शौचालय व मूत्रालय नहीं बनाया गया। इससे यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। खासकर महिला यात्रियों को शौच के लिए खुले में जाना पड़ता है। इससे महिलाओं को शर्मिंदगी महसूस होती है। पुरुष यात्री तो प्लेटफार्म के किनारे नव निर्मित बाउंड्रीवाल के किनारे खड़े होकर ही पेशाब करने लगते हैं। इससे प्लेटफार्म पर गंदगी बढ़ रही है। वही दूसरे यात्री भी असहज महसूस करते हैं। रेलवे ने तो अप और डाउन में करीब 250 मीटर प्लेटफार्म का विस्तारीकरण कार्य कराया है, पर दोनों प्लेटफार्मो पर शौचालय और मूत्रालय की कोई व्यवस्था नहीं है। शौचालय नहीं होने से प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान को झटका लग रहा है। स्टेशन के दक्षिण तरफ शौचालय और मूत्रालय केवल बना है, लेकिन पूर्वी तरफ नहीं होने यात्रियों को परेशानी हो रही है। यात्रियों ने मंडल के डीआरएम से शौचालय और मूत्रालय बनवाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी