पीएम 25 को करेंगे मेडिकल कालेज का लोकार्पण

महर्षि विश्वामित्र स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अक्टूबर को वर्चुअल माध्यम से करेंगे। इस दिन प्रधानमंत्री द्वारा प्रदेश के कुल छह अन्य मेडिकल कालेजों का भी लोकार्पण सिद्धार्थनगर जनपद से किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 07:56 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 07:56 PM (IST)
पीएम 25 को करेंगे मेडिकल कालेज का लोकार्पण
पीएम 25 को करेंगे मेडिकल कालेज का लोकार्पण

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : महर्षि विश्वामित्र स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अक्टूबर को वर्चुअल माध्यम से करेंगे। इस दिन प्रधानमंत्री द्वारा प्रदेश के कुल छह अन्य मेडिकल कालेजों का भी लोकार्पण सिद्धार्थनगर जनपद से किया जाएगा। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।

जिलाधिकारी एमपी सिंह ने सोमवार को मेडिकल कालेज का स्थलीय निरीक्षण कर चल रही तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कालेज परिसर, डिसक्शन हाल, लेक्चर रूम, इग्जामिनेशन हाल का निरीक्षण किया। लेक्चर हाल में ही लोकार्पण के वर्चुअली कार्यक्रम को संपन्न कराया जाएगा। इसके लिए वहां आने वाले मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों एवं आगंतुकों के बैठने की समुचित व्यवस्था कराने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान लेक्चर रूम में सीलन लगी दीवारों को सही कराने तथा कांच की टूटी खिड़की के शीशे को बदलवाने, टाइल्स की सफाई के साथ अधूरे कार्याें को अतिशीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश कार्यदायी संस्था को दिया। जिलाधिकारी ने कालेज के मेन गेट पर एलईडी बोर्ड पर कालेज का नाम अंकन कराते हुए लगवाने तथा गेट के सामने नालों, झाड़ियों की साफ-सफाई तथा सड़क किनारे लगाई गईं दुकानों को हटवाने का निर्देश दिया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. हरगोविद सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक/प्रधानाचार्य डा. राजेश कुमार सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. डीपी सिन्हा, अधिशासी अभियंता लोनिवि कार्यदायी संस्था एवं अन्य अधिकारीगण थे। - राजकीय मेडिकल कालेज के लोकार्पण के संबंध में शासन का पत्र प्राप्त हुआ है। इसके अनुसार 25 अक्टूबर को प्रधानमंत्री सिद्धार्थनगर से मेडिकल कालेज का लोकार्पण करेंगे। हमारी तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। छोटे-मोटे काम जो रह गए हैं, उन्हें भी पूरा कराया जा रहा है।

- डा. राजेश कुमार सिंह, प्रधानाचार्य, राजकीय मेडिकल कालेज गाजीपुर। 220 करोड़ से मेडिकल कालेज का हुआ निर्माण

- 60 फीसद खर्च उठाया केंद्र सरकार ने

- 40 फीसद है राज्य सरकार का योगदान

- 22 महीने में बनकर तैयार हो गया कालेज

- 04 मंजिला बना है मेडिकल कालेज का भवन

- 300 बेड की है मरीजों के लिए सुविधा

- 100 सीटें निर्धारित हैं छात्रों के प्रवेश के लिए

- 70 प्रोफेसर, सीनियर डाक्टर, जूनियर डाक्टर व प्राचार्य की हो चुकी है नियुक्ति

chat bot
आपका साथी