आज शान से लहराएगा तिरंगा

गणतंत्र दिवस मनाने की तैयारियां पूरी हो गईं हैं। कलेक्ट्रेट व पुलिस अधीक्षक कार्यालय को रंग-बिरंगी झालरों से सजा दिया गया है। कलेक्ट्रेट परिसर में मंगलवार की सुबह 830 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 11:13 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 11:13 PM (IST)
आज शान से लहराएगा तिरंगा
आज शान से लहराएगा तिरंगा

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : गणतंत्र दिवस मनाने की तैयारियां पूरी हो गईं हैं। कलेक्ट्रेट व पुलिस अधीक्षक कार्यालय को रंग-बिरंगी झालरों से सजा दिया गया है। कलेक्ट्रेट परिसर में मंगलवार की सुबह 8:30 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। वहीं, पुलिस लाइन में परेड के साथ सुबह 9:30 बजे प्रभारी मंत्री तिरंगे को सलामी देंगे। इसको लेकर बच्चों में काफी उत्साह है। तिरंगा झंडे से पूरा बाजार पटा हुआ है। सोमवार को इसकी खूब खरीदारी हुई।

----

प्रभातफेरी के बाद होगी दौड़ प्रतियोगिता

स्कूली बच्चों द्वारा प्रभातफेरी निकाली जाएगी तथा दो भागों में मैराथन दौड़ होगी। एक दौड़ टाउनहाल से प्रारंभ होकर कलेक्ट्रेट त्रिमुहानी पर समाप्त होगी तो दूसरी पीजी कालेज चौराहा से प्रारंभ होकर कलेक्ट्रेट त्रिमुहानी पर खत्म होगी। नेहरू स्टेडियम से आदर्श गांव होते हुए वापस नेहरू स्टेडियम तक मैराथन दौड़ होगी। सभी सरकारी भवनों पर सुबह 8.30 बजे झंडा अभिवादन एवं राष्ट्रगान होगा। कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी द्वारा एवं तहसीलों में संबंधित उप जिलाधिकारियों द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व सैन्य कर्मियों की विधवाओं को सम्मानित किया जाएगा। नौ बजे नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी द्वारा अपने क्षेत्र में एवं ग्रामीण क्षेत्रों में महापुरुषों की मूर्तियों पर माल्यार्पण करेंगे तथा ऐसे स्थलों पर विशेष सफाई व्यवस्था करेंगे। मलिन बस्ती बंधवा एवं ग्रामीण रजदेपुर में स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया जाएगा। जिला चिकित्सालय से कलेक्ट्रेट होते हुए महिला चिकित्सालय तक जागरुकता रैली का आयोजन मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा किया जाएगा।

----

आरपीएफ ने की स्टेशन पर जांच

: आरपीएफ प्रभारी उदय राज की अगुवाई में टीम ने सुरक्षा की दृष्टि से सिटी रेलवे स्टेशन परिसर में यात्रियों के सामानों की जांच की। साथ ही स्टेशन परिसर में दिखने वाले हर संदिग्ध लोगों से पूछताछ की। टीम में गुलाब सरोज, सुनील कुमार, संजय कुमार राय, मो. गुफरान आदि थे। पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

सैदपुर : गणतंत्र दिवस पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस, जीआरपी एवं आरपीएफ ने सोमवार की शाम फ्लैग मार्च किया। कोतवाली परिसर से सीओ राजीव द्विवेदी व कोतवाल रवींद्रभूषण मौर्य के नेतृत्व में फ्लैग मार्च शुरू हुआ। फ्लैग मार्च थाना के पीछे वाला रोड, पश्चिम बाजार, पूरब बाजार, मुहम्मद अली रोड, मेन रोड होते हुए थाना पहुंची। इस दौरान जगह-जगह रुककर सीओ व कोतवाल शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील कर रहे थे।

जखनियां : उपजिलाधिकारी सूरज यादव व भुड़कुड़ा क्षेत्राधिकारी महमूद अली के नेतृत्व में पुलिस ने स्थानीय कस्बा में फ्लैग मार्च किया। तहसील मुख्यालय से शुरू होकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पोस्ट आफिस रोड, स्टेशन चौराहा, सब्जीमंडी रोड, चौजा तिराहा होते हुए तहसील के सामने पहुंचकर फ्लैग मार्च खत्म हुआ। भदौरा : पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला। सर्किल के सभी थाना प्रभारियों को क्षेत्र में गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए।

chat bot
आपका साथी