आलू, प्याज व टमाटर के भाव आसमान पर

फोटो- 7सी जागरण संवाददाता गाजीपुर बाजार में आलू टमाटर एवं प्याज के दाम काफी बढ़ गए

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Sep 2020 05:29 PM (IST) Updated:Fri, 18 Sep 2020 05:29 PM (IST)
आलू, प्याज व टमाटर के भाव आसमान पर
आलू, प्याज व टमाटर के भाव आसमान पर

फोटो- 7सी

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : बाजार में आलू, टमाटर एवं प्याज के दाम काफी बढ़ गए हैं। सब्जियों के दाम बढ़ने से गृहिणियों का बजट गड़बड़ा गया है। कम आवक को इसका कारण माना जा रहा है। पहले गरीबों की थाली से दाल गायब हुई। रही-सही कसर इन सब्जियों ने निकाल दी।

---

नासिक से आ रहा महंगा प्याज

मंडी के प्याज एवं आलू के थोक व्यवसायी अतीक अहमद ने बताया कि नासिक से ही प्याज महंगा आ रहा है। वहीं आलू कोल्ड स्टोरेज में है। नया आलू आने में अभी करीब एक माह का समय है। इसलिए तेजी देखी जा रही है।

सिटी रेलवे स्टेशन के सब्जी व्यवसायी लक्ष्मण ने बताया कि आलू, टमाटर एवं प्याज के दाम के अलावा अन्य सब्जियों के दाम भी बढ़ गए हैं लेकिन इनके दाम में अधिक तेजी देखी जा रही है। मंडी में इसी भाव से उनकी खरीद हो रही है।

---

महंगाई बढ़ने से बिगड़ा सब्जी का जायजा

मिश्र बाजार की गृहिणी शीलू देवी ने बताया कि आलू, टमाटर एवं प्याज का दाम बढ़ने से अन्य सब्जियों का जायका बिगड़ गया है। इनका भाव में मंडी में भी काफी अधिक देखा जा रहा है। वहीं फुटकर व्यवसायी भी ग्राहकों की जेब काट रहे हैं।

-----------

कीमत

अब पहले

प्याज 40 25 रुपये

आलू 40 25 रुपये

टमाटर 80 65 रुपये

chat bot
आपका साथी