संत गणिनाथ के नाम पर मंत्री ने जारी किया डाक टिकट

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : मद्धेशिया समाज के कुलगुरु संत शिरोमणि गणिनाथ पर रेल व संचार र

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 09:40 PM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 09:40 PM (IST)
संत गणिनाथ के नाम पर मंत्री ने जारी किया डाक टिकट
संत गणिनाथ के नाम पर मंत्री ने जारी किया डाक टिकट

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : मद्धेशिया समाज के कुलगुरु संत शिरोमणि गणिनाथ पर रेल व संचार राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने रविवार को लंका मैदान में डाक टिकट जारी किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि संत गणिनाथ जी को अब सिर्फ मद्धेशिया समाज ही नहीं बल्कि पूरे देश का प्रत्येक समाज जानेगा। उन्होंने संत गणिनाथ के कृतित्व व व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।

कहा कि संत गणिनाथ के बताए हुए पद चिह्नों पर चलकर ही देश व समाज के प्रगति में योगदान किया जा सकता है। समाज को वेदों का अध्ययन करने, सच्चाई एवं धर्म का पालन करने, काम, क्रोध, लोभ, अभिमान एवं आलस्य को त्यागने, समाज में नारी का सम्मान और उनकी रक्षा करने पर विशेष बल दिया। इस दौरान उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का जमकर बखान किया। जिले में उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों को गिनाते हुए कहा कि पिछले चार सालों में जितना कार्य हुआ है उतना 40 वर्ष में नहीं हुआ। उनके संबोधन के दौरान बीच-बीच में उत्साहित लोग नारेबाजी करते रहे। सदर विधायक डा. संगीता बलवंत ने कहा कि मद्धेशिया समाज इसके लिए वर्षों से प्रत्यनशील था लेकिन उनको सम्मान दिलाने का काम संचार राज्यमंत्री ने किया। आज का दिन ऐतिहासिक है। जमानियां विधायक सुनीता ¨सह ने कहा कि संत गणिनाथ के नाम पर डाक टिकट जारी कर संचार राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने पूरे देश में इनका सम्मान बढ़ाया है। केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। चीफ पोस्टमास्टर जनरल वीपी ¨सह ने रेल व संचार राज्यमंत्री मनोज सिन्हा के साथ ही सभी मंचासीन अतिथियों को पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया। कार्यक्रम में नगर चेयरमैन सरिता अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष भानू प्रताप ¨सह, कार्यक्रम के आयोजक अच्छेलाल गुप्ता, पोस्टमास्टर जनरल वाराणसी प्रणव कुमार, डाक अधीक्षक रामनिवास कुमार व प्रभाकर त्रिपाठी समेत समस्त डाककर्मी सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी