पोस्ट आफिस का नेटवर्क दो महीने से खराब

जागरण संवाददाता कासिमाबाद (गाजीपुर) पोस्ट आफिस में लगे बीएसएनएल की ब्राड बैंड सेवा दो महीने से खराब है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 05:13 PM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 05:13 PM (IST)
पोस्ट आफिस का नेटवर्क दो महीने से खराब
पोस्ट आफिस का नेटवर्क दो महीने से खराब

जागरण संवाददाता, कासिमाबाद (गाजीपुर) : पोस्ट आफिस में लगे बीएसएनएल की ब्राड बैंड सेवा दो महीने से पूरी तरह ध्वस्त है। इससे डाक सेवाएं बाधित हो गई हैं। लेनदेन नहीं होने से प्रतिदिन लाखों रुपए का कारोबार प्रभावित हो रहा है। डाक कर्मियों ने इंटरनेट सेवा दुरुस्त कराने के लिए बीएसएनएल के अधिकारियों से कई बार शिकायत की, लेकिन दो माह बीतने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ। नतीजतन दो महीने से रजिस्ट्री, फिक्सड डिपाजिट एवं स्पीड पोस्ट आदि कार्य बाधित है। कभी-कभी कुछ मिनटों लिए नेटवर्क आता है, लेकिन घंटों गायब रहता है।

यहां अक्सर सर्वर डाउन, केबिल कटना एवं लाइन फाल्ट होना आदि की समस्या रहती है। ब्राड बैंड सेवा ध्वस्त होने से सबसे ज्यादा डाकघर प्रभावित हो रहा है। यह सिलसिला पिछले कई महीने से चल रहा है।

--------------

कासिमाबाद डाक घर का काम नेटवर्क खराब होने के कारण दो महीने से बाधित है। इसके कारण लेन-देन नहीं हो पा रहा है। किसान व ग्रामीण परेशान हैं क्योंकि छोटे किसानों और गरीबों का खाता डाकघर में हीं होता है।

-ओमप्रकाश गुप्ता, ग्रामीण कासिमाबाद। घर से बाहर रह रहे दोस्तों के लिए पार्सल से कुछ भेजना था, लेकिन दो महीने से डाकघर में कोई काम नहीं हो रहा है। बहुत समस्या हो रही है आखिर कम यहां नेटवर्क ठीक होगा।

टिंकू गुप्ता, सोनबरसा,

दो महीने ने दूरसंचार विभाग की लापरवाही के कारण कासिमाबाद की डाक सेवा बाधित है। कोई भी स्पीड पोस्ट, रजिस्टर्ड पोस्ट व पार्सल नहीं हो पा रहा है। यहां तक कि कोई अपना पैसा भी डाकखाने में जमा नहीं कर पा रहा है। यह घोर लापरवाही है।

संजय राजभर, पांडेय कटया। डाक विभाग व दूरसंचार विभाग की लापरवाही के कारण ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। कोई भी पत्र, रजिस्टर्ड व पार्सल हम लोग बाहर नहीं भेज पा रहे हैं। इस समस्या का निराकरण तुरंत होना चाहिए। संदीप जायसवाल, कासिमाबाद।

--- - बीएसएनएल के अफसरों से कई बार समस्या के निस्तारण के लिए शिकायत की गई, लेकिन वह सिर्फ आश्वासन देते हैं। आज तक नेटवर्क ठीक नहीं किया गया। जनता हम लोगों को खरी-खोटी सुनाती है। - अशोक सिंह, उप डाकपाल, कासिमाबाद डाकघर।

chat bot
आपका साथी