सूर्यभान के हत्यारों की गिरफ्तारी को दबिश जारी, एक पर 25 हजार का इनाम

बरेसर थाना क्षेत्र के बाकी खुर्द में बीते 15 अक्टूबर को चौथी बांध सतनगर निवासी सूर्यभान चौहान के हत्यारों तक बरेसर पुलिस नहीं पहुंच सकी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 09:54 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 10:02 PM (IST)
सूर्यभान के हत्यारों की गिरफ्तारी को दबिश जारी, एक पर 25 हजार का इनाम
सूर्यभान के हत्यारों की गिरफ्तारी को दबिश जारी, एक पर 25 हजार का इनाम

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : बरेसर थाना क्षेत्र के बाकी खुर्द में बीते 15 अक्टूबर को चौथी बांध सतनगर निवासी सूर्यभान चौहान के हत्यारों तक बरेसर पुलिस नहीं पहुंच सकी है। हालांकि दबिश जारी है और जल्द हत्यारों तक पहुंचने का दावा कर रही है। उधर, विवेचना में बरेसर थाना क्षेत्र के रेंगा निवासी रामअवध उर्फ शेरू का नाम प्रकाश में आने पर पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।

विदित हो कि 15 अक्टूबर की शाम बाइक सवार दो बदमाश बाराचवर निवासी व फ्रेंचाइजी संचालक रामसंत यादव को असलहे से आतंकित कर तीन लाख 40 हजार रुपये नगद व एक लैपटाप लूट कर भाग रहे थे। करीब दो सौ मीटर आगे उनकी बाइक खराब हो गई। इस दौरान सूर्यभान चौहान की गोली मारकर हत्या कर उसकी बाइक लेकर लुटेरे फरार हो गए थे। एसपी ने मामले का शीघ्र पर्दाफाश करने का दावा किया था। इसमें एक नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ एफआइआर भी दर्ज है। बावजूद इसके बाद 15 दिन बीत गए अभी तक पुलिस किसी को पकड़ नहीं सकी है। पुलिस की इस उदासीनता से परिजनों सहित क्षेत्रीय जनों में भी पुलिस के प्रति नाराजगी बढ़ती जा रही है।

--- -हत्याकांड में रामवअध उर्फ शेरू का नाम सामने पर उसके खिलाफ 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया है। हत्यारोपितों के यहां दबिश दी जा रही है, शीघ्र ही मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

- संजय मिश्र, थानाध्यक्ष बरेसर।

chat bot
आपका साथी