पुलिस व आबकारी टीम ने की शराब के दुकानों की जांच

धिकारियों के जांच अभियान से दुकानदारों में खलबली मची रही।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 06:37 PM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 09:46 PM (IST)
पुलिस व आबकारी टीम ने की शराब के दुकानों की जांच
पुलिस व आबकारी टीम ने की शराब के दुकानों की जांच

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : शासन के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत जखनियां, कासिमाबाद व मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र में आबकारी व पुलिस टीम ने दर्जनों शराब की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। सभी दुकान संचालकों को साफ-सफाई का विशेष निर्देश दिया व स्टाक रजिस्टर मेनटेन रखने को कहा।

कासिमाबाद : एसडीएम भारत भार्गव, सीओ विजय आनंद शाही मुहम्मदाबाद एसडीएम राजेश गुप्ता व आबाकारी निरीक्षक आलोक कुमार सिंह ने बुधवार की देर रात नोनहरा व कासिमाबाद थाना क्षेत्र के दर्जनभर शराब की दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान सभी दुकानों के स्टाक रजिस्टर सही थे। हालांकि दुकान पर गंदगी देख साफ-सफाइ रखने का निर्देश दिया।

जखनियां : एसडीएम सूरज यादव व सीओ गौरव सिंह ने गुरुवार को क्षेत्र के अमारी, दुल्लहपुर, मधुबन, छपरी

देशी, विदेशी मदिरा और बीयर की लाइसेंसी दुकानों का स्टाक वेरिफिकेशन, सीसीटीवी कैमरा, सेल्समैन का वेरिफिकेशन, अभिलेखों की की जांच की। एसडीएम ने कहा कि कहीं भी मिलावटी व अधोमानक मदिरा बेचते या सेवन करते पाए जाने पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। चेकिग अभियान में आबकारी निरीक्षक जखनियां समेत संबंधित थाने की फोर्स थी।

chat bot
आपका साथी