मांग को लेरमरे में धरने पर बैठे छात्र

पीजी कालेज के छात्र अपनी मांगों को लेकर महाविद्यालय के प्राचार्य डा.।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 08:49 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 08:49 PM (IST)
मांग को लेरमरे में धरने पर बैठे  छात्र
मांग को लेरमरे में धरने पर बैठे छात्र

जागरण संवाददाता, (गाजी) : पीजी कालेज के छात्र अपनी मांगों को लेकर महाविद्यालय के प्राचार्य डा. समर बहादुर सिंह के कक्ष में धरने पर बैठ गए। छात्र कालेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। भारी पुलिस फोर्स के बीच दो घंटे चले धरने को प्राचार्य और छात्र नेताओं ने बातचीत कर आश्वासन मिलने पर समाप्त किया।

प्राचार्य डा. समर बहादुर सिंह को प्रवीण पाण्डेय के नेतृत्व में छात्रों ने महाविद्यालय द्वारा जारी वेबसाइट पर फीस जमा करने उपरांत भी एडमिट कार्ड न निकलने तथा फीस फंसने के सम्बन्ध में पत्रक दिया था। समस्या के समाधान को 24 घंटे की मोहलत दी थी, ताकि महाविद्यालय में प्रवेश के इच्छुक छात्र प्रवेश परीक्षा से वंचित न हो सकें। छात्रों का आरोप है कि प्राचार्य द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। छात्र नेता प्रवीण पाण्डेय ने आरोप लगाया कि प्राचार्य ने धरना करने पर निष्कासित करने की चेतावनी दी। कहा कि छात्र उनके चेतावनी से नहीं डरते। हुंकार भरा कि जब तक मांग पूर्ण नहीं हो जाता तब तक धरना जारी रहेगा। वह कालेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। भारी पुलिस फोर्स के बीच दो घंटे चले धरने के बाद पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय व रजदेपुर चौकी प्रभारी सुनील शर्मा तथा भांवरकोल चौकी प्रभारी बृजेश मिश्रा और प्राचार्य के बीच चले आधे घंटे वार्ता के बाद धरने में की गई मांग को पूर्ण करने का आश्वासन देकर धरने को समाप्त कराया। धरने में शामिल प्रवीण पाण्डेय, पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय, राजकुमार सिंह, जितेंन्द्र कुमार राय, विशाल विश्वकर्मा, रोहन यादव, दीपक कुमार, अभिलाष यादव, उपेंद्र कुमार गौतम, किशन यादव, सौरभ यादव, रुद्र प्रताप चौबे, दुर्गेश यादव, अरुण कुमार आदि थे।

chat bot
आपका साथी