मजदूरों के गांव में पहुंचने से लोग दहशतजदा

मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) लॉकडाउन के दौरान महाराष्ट्र गुजरात व अन्य जगहों से आने वाले प्रवासी मजदूरों को किसी विशेष जगह उनके परिवारों में ही रहकर क्वारंटाइन किए जाने के प्रशासन के निर्णय से गांवों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 May 2020 07:03 PM (IST) Updated:Sat, 16 May 2020 06:02 AM (IST)
मजदूरों के गांव में पहुंचने से लोग दहशतजदा
मजदूरों के गांव में पहुंचने से लोग दहशतजदा

जासं, मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) : लाकडाउन के दौरान महाराष्ट्र, गुजरात व अन्य जगहों से आने वाले प्रवासी मजदूरों को किसी विशेष जगह उनके परिवारों में ही रहकर क्वारंटाइन किए जाने के प्रशासन के निर्णय से गांवों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। यही नहीं काफी संख्या में ऐसे प्रवासी मजदूर गांवों में अपने घर पहुंचे हैं जिनकी कोई जानकारी प्रशासन के पास नहीं है। ग्रामीणों का आरोप है कि बाहर से आए प्रवासी श्रमिकों की जानकारी देने के बाद भी प्रशासनिक अधिकारी उनकी जांच या क्वारंटाइन की व्यवस्था नहीं कर रह रहे हैं। ऐसी स्थिति में उनके संक्रमित होने पर गांव में इस संक्रमण के फैलने को लेकर वह दहशतजदा हैं।

chat bot
आपका साथी