कई संगठनों के लोगों ने किया हंगामा

जासं गाजीपुर सुहेलदेव एक्सप्रेस बांद्रा एक्सप्रेस व माता वैष्णो देवी कटरा-गाजीपुर एक्सप्रेस का परिचालन गाजीपुर से ही करने के समर्थन में कई संगठन आगे आ गए हैं। जिलाधिकारी कार्यालय के सामने सिविल बार एसोसिएशन राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद समेत अन्य संगठनों ने मंगलवार को धरना-प्रदर्शन किया। शहर कोतवाल धनंजय मिश्रा कुछ देर बाद तहसीलदार के साथ मौके पर पहुंचे। यह देख संगठन के सदस्य हंगामा करने लगे। तहसीलदार ने बताया कि जिलाधिकारी से सेलफोन पर बातचीत हुई है। तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए चेताया कि सही सूचना रेलवे विभाग से न मिलने पर छह नंवबर को सिटी रेलवे स्टेशन पर अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन शुरू होगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 05:00 PM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 05:00 PM (IST)
कई संगठनों के लोगों ने किया हंगामा
कई संगठनों के लोगों ने किया हंगामा

जासं, गाजीपुर : सुहेलदेव एक्सप्रेस, बांद्रा एक्सप्रेस व माता वैष्णो देवी कटरा-गाजीपुर एक्सप्रेस का परिचालन गाजीपुर से ही करने के समर्थन में कई संगठन आगे आ गए हैं। जिलाधिकारी कार्यालय के सामने सिविल बार एसोसिएशन, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद समेत अन्य संगठनों ने मंगलवार को धरना-प्रदर्शन किया। शहर कोतवाल धनंजय मिश्रा कुछ देर बाद तहसीलदार के साथ मौके पर पहुंचे। यह देख संगठन के सदस्य हंगामा करने लगे। तहसीलदार ने बताया कि जिलाधिकारी से सेलफोन पर बातचीत हुई है। तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए चेताया कि सही सूचना रेलवे विभाग से न मिलने पर छह नंवबर को सिटी रेलवे स्टेशन पर अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन शुरू होगा।

समाजसेवी विवेक कुमार सिंह शम्मी के नेतृत्व में सिविल बार एसोसिएशन, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, व्यापार मण्डल, छात्र संगठन तथा क्षत्रिय महासभा युवा के साथ मिलकर डीएम को ज्ञापन देने पहुंचे। इसी बीच पता चला कि डीएम किसी काम से बाहर गए हैं। इतना सुनते ही अभियान में शामिल सभी लोग भड़क उठे और डीएम कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन करने लगे। संगठनों के प्रतिनिधियों ने कहा कि गाजीपुर से देश के प्रमुख महानगरों को जोड़ने वाली उक्त ट्रेनों को राजनीतिक कारणवश बलिया से संचालित कराने का अकारण प्रयास सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त व रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव कर रहे हैं। सूचना अधिकारी डीआरएम ने समाचार पत्रों में मौखिक बयान दिया है कि उपरोक्त ट्रेनों को बलिया से चलाने की कोई सूचना उनके पास नहीं है। बीते 12 अक्टूबर को बलिया स्टेशन से मेमो ट्रेन के उद्घाटन के दौरान सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त द्वारा यह बयान देना कि सुहेलदेव एक्सप्रेस अब बलिया स्टेशन से चलेगी इससे यह दर्शाता है कि गाजीपुर जनपदवासियों के साथ षडयंत्र के तहत उक्त ट्रेनों को बलिया स्टेशन से संचालित कराने का प्रयास किया जा रहा है। इसे लेकर 17 से 21 अक्टूबर तक हस्ताक्षर अभियान में दस हजार से अधिक लोगों ने हस्ताक्षर कर समर्थन किया है। डीएम से मिलने पहुंचे लोग इसी बात से खफा थे कि आखिर वह जनता से जुड़े इस बेहद महत्व के मामले को लेकर क्यों गंभीर नहीं थे। यह तब जब एलआइयू को एक दिन पहले सूचित किया गया था।

सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्रनाथ, विरेश सिंह, व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष अतीक अहमद राईनी, श्रीप्रकाश केशरी गुडडू, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह, मेदनीपुर ग्रामप्रधान दीपक सिंह, छात्रसंघ पूर्व महामंत्री राजेश प्रजापति पप्पू, सुरेश मौर्या, पप्पू कुमार भारती, राहुल सिंह आदि थे।

chat bot
आपका साथी