कानपुर व बनारस में रहने वालों पर भी सड़क जाम का मुकदमा

जागरण संवाददाता दुल्लहपुर (गाजीपुर) थाना क्षेत्र के जफरपुर गांव में सड़क हादसे में म

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Nov 2020 10:16 PM (IST) Updated:Thu, 05 Nov 2020 10:16 PM (IST)
कानपुर व बनारस में रहने वालों पर भी सड़क जाम का मुकदमा
कानपुर व बनारस में रहने वालों पर भी सड़क जाम का मुकदमा

जागरण संवाददाता, दुल्लहपुर (गाजीपुर) : थाना क्षेत्र के जफरपुर गांव में सड़क हादसे में मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा किए सड़क जाम के मामले में पुलिस ने ऐसे लोगों पर भी मुकदमा दर्ज कर दिया था, जो मौके पर थे ही नहीं। नामजद में इन चारों का नाम है। अब पुलिस ने ऐसा कैसे किया यह तो वही जाने लेकिन इसे लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हैं।

जफरपुर गांव निवासी गब्बर राजभर घटना के दिन भी कानपुर में थे और आज भी हैं। मोती यादव उस दिन बनारस में थे, बिरेंद्र मरदह में और रामप्रवेश दुल्लहपुर में। चारों लोगों ने चेताया कि अगर पुलिस अपने लिस्ट से हम बेकसूर लोगों का नाम नहीं हटाएगी तो वीडियो फुटेज को चुनौती देकर हम लोग पुलिस के खिलाफ न्याय के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। थानाध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि किसी निर्दोष के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। अगर वीडियो और फोटो में वह नहीं होंगे तो उनका नाम हटा दिया जाएगा। हालांकि यह पुलिस पड़ताल से ही साफ हो सकेगा।

chat bot
आपका साथी