ठंड लोगों को लगी ठिठुराने, यात्रियों की फजीहत

दिसंबर माह शुरू होते ही ठंड ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। बीते दो दिनों से पड़ने वाली ठंड लोगों को ठिठुराने लगी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 10:22 PM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 10:22 PM (IST)
ठंड लोगों को लगी ठिठुराने, यात्रियों की फजीहत
ठंड लोगों को लगी ठिठुराने, यात्रियों की फजीहत

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : दिसंबर माह शुरू होते ही ठंड ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। बीते दो दिनों से पड़ने वाली ठंड लोगों को ठिठुराने लगी है। बढ़ती ठंड को देखते हुए बाजार में गर्म कपड़ों की मांग बढ़ने लगी है। सुबह वातावरण में हल्का कोहरा छाया रहा जिसके चलते आवागमन में थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

ठंड से लोगों की ठिठुरन बढ़ने लगी है। बढ़ती ठंड को देखते हुए बाजार में जैकेट, स्वेटर, मफलर एवं दस्तानों क मांग बढ़ने लगी है। लोग खरीदारी कर रहे हैं, लेकिन इस बार बाजार में वेरायटी काफी कम आई है। पिछले पांच-छह माह से प्रोडक्शन बंद होने के कारण लोगों को अपने मन पसंद आइटम नहीं मिल रहे हैं। इसके अलावा जो आइटम बाजार में हैं उनके दाम बहुत अधिक हैं। इस संबंध में कृषि विज्ञान केंद्र पीजी कालेज के कृषि मौसम विशेषज्ञ कपिल देव शर्मा ने बताया कि पहली दिसंबर को अधिकतम तापमान 23.0 एवं न्यूनतम तापमान 11.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। वहीं दो दिसंबर को अधिकतम तापमान 26.0 एवं न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। आने वाले पांच दिनों के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार साफ रहेगा तथा बारिश की संभावना नहीं है।

ठंड में बरतें सावधानी, लापरवाही पड़ सकती है भारी

कोरोना संक्रमण के दौर में ठंड से बचाव जरूरी है। बच्चे व बुजुर्गों को स्वास्थ्य खतरा अधिक है। बचाव में लापरवाही से बच्चों में निमोनिया और सर्दी-खांसी से जुड़ी अन्य बीमारियां हो सकती है। बुजुर्गों में दिल का दौरा व ब्रेन हेमरेज जैसी घातक बीमारी की भी संभावना है।

chat bot
आपका साथी