बिजली संकट गहराया, कटौती से संकट

जागरण संवाददाता दिलदारनगर (गाजीपुर) एक तरफ उमस भरी गर्मी दूसरी ओर बेतहाशा विद्युत कट

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 06:28 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 06:28 PM (IST)
बिजली संकट गहराया, कटौती से संकट
बिजली संकट गहराया, कटौती से संकट

जागरण संवाददाता, दिलदारनगर (गाजीपुर) : एक तरफ उमस भरी गर्मी दूसरी ओर बेतहाशा विद्युत कटौती से लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। भीषण गर्मी में लोड बढ़ते ही विद्युत विभाग की सभी तैयारी पर पानी फिर जाता है। हमेशा लोकल फाल्ट की वजह से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है।

पिछले करीब एक सप्ताह से भीषण गर्मी के दौरान विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से चरमरा गई है। बिजली कब आएगी और कब जाएगी इसका कोई समय निर्धारित नहीं है। स्थिति यह है कि 24 में से मात्र 10 से 12 घंटे ही विद्युत आपूर्ति हो पाती है। उपभोक्ताओं का कहना है कि लगातार शिकायत करने के बावजूद विभाग के अधिकारी बिजली की नियमित आपूर्ति की दिशा में व्यवस्था को सही ढंग से दुरूस्त नहीं कर पा रहे हैं।

इस बारे में अवर अभियंता तापस कुमार ने बताया की फाल्ट के कारण कटौती हो रही है। स्थिति यह है कि एक जगह कर्मचारी तार को दुरुस्त कर आ रहे कि दूसरी जगह फिर कहीं न कहीं फाल्ट हो जा रहा है।

chat bot
आपका साथी