जान जोखिम में डालकर रेलवे लाइन पार कर रहे यात्री

रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म एक से दो पर पहुंचने के लिए ।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 09:36 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 09:36 PM (IST)
जान जोखिम में डालकर रेलवे लाइन पार कर रहे यात्री
जान जोखिम में डालकर रेलवे लाइन पार कर रहे यात्री

जागरण संवाददाता, गहमर (गाजीपुर): रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म एक से दो पर पहुंचने के लिए यात्री न सिर्फ नियमों को ताक पर रख रहे हैं, बल्कि, जान हथेली पर रख रेलवे लाइन क्रास करते हैं। ऐसा नजारा स्टेशन पर प्रतिदिन देखने को मिलता है। आरपीएफ के जवान सब कुछ आंखें बंद कर देखते रहते हैं।

बक्सर-पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल प्रखंड स्थित गहमर रेलवे स्टेशन विभाग को मोटी रकम देता है। आसपास के गांवों के साथ ही सुदूर प्रांतों के लोग प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में गाड़ियों से आवागमन करते हैं। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के सुविधा के लिए फुट ओवरब्रिज बनाया गया है, लेकिन थोड़ा सा समय बचाने के लिए यात्री रेलवे लाइन धड़ल्ले से पार करते हैं। हद तो तब हो जाती है, जब ट्रेन आ रही होती है और महिलाएं व बच्चे लाइन पार करते देखे जाते हैं। थोड़ी सी लापरवाही से जान जा सकती है। आरपीएफ के जवान वहीं पास में बैठ कर सब कुछ आंख बंद कर देखते हैं। अफसोस, स्टेशन का निरीक्षण करने आने वाले अधिकारियों के सामने भी कभी-कभी ऐसा नजारा देखने को मिल जाता है, लेकिन कार्रवाई नहीं की जाती है। भारी दबाव होने पर कभी कभार आरपीएफ वाले कुछ लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर देते हैं। इस बाबत आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह का कहना है कि रेलवे लाइन पार करना गंभीर अपराध है। ऐसा करने से यात्रियों को रोका जाता है। कहा कि जल्द ही अभियान चलाकर जागरुक करने के साथ ही पकड़े जाने पर संबंधित के खिलाफ रेलवे एक्ट की धारा 147 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी