पवहारी बाबा के मंदिर का निर्माण शुरू

जासं, खानपुर (गाजीपुर) : क्षेत्र के जमीन संदल गांव में बुधवार को संत पवहारी बाबा के मंदिर का निर्माण

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 04:38 PM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 04:38 PM (IST)
पवहारी बाबा के मंदिर का निर्माण शुरू
पवहारी बाबा के मंदिर का निर्माण शुरू

जासं, खानपुर (गाजीपुर) : क्षेत्र के जमीन संदल गांव में बुधवार को संत पवहारी बाबा के मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हुआ। पवहारी मंदिर के नींव की पहली ईंट रखते हुए जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मनीष यादव ने कहा कि केवल पवन के आहार पर जीवित रहने वाले पवहारी बाबा 19वीं सदी के उन महान संतों में थे जिनकी योग व भक्ति साधना ने स्वामी विवेकानंद को भी प्रभावित किया था। स्वामी जी बाबा से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने पवहारी बाबा के जीवन दर्शन व उनसे हुई मुलाकात पर एक पुस्तक भी लिख डाली। स्वामी विवेकानंद जी रामकृष्ण परमहंस को अपना गुरु बनाने से पहले पवहारी बाबा को ही अपना गुरु बनाना चाहते थे। विवेकानंद जी पवहारी बाबा से मिलने के लिए गाजीपुर आए व कई दिनों तक बाबा के सानिध्य में रहे। यहीं से होकर शिकागो गए जहां उनके सनातन दर्शन के व्याख्यान से पूरे विश्व को झकझोर कर रख दिया। ऐसे महान संत के ज्ञान व दर्शन का विस्तार करने के लिए मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है। मंदिर में पवहारी बाबा की साधनारत आदमकद मूíत लगायी जाएगी। राममिलन राजभर, राजेश गौड़, दशरथ यादव, राजेंद्र राजभर, रमेश कुमार, पप्पू राजभर, किशन वर्मा, उमा राजभर आदि थे।

chat bot
आपका साथी