महिला अस्पताल के आक्सीजन प्लांट का हुआ उद्घाटन

जागरण संवाददाता गाजीपुर जिला महिला चिकित्सालय 65 लाख की लागत से नवनिर्मित मेडिकल आक्सीजन प्

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 06:53 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 06:53 PM (IST)
महिला अस्पताल के आक्सीजन प्लांट का हुआ उद्घाटन
महिला अस्पताल के आक्सीजन प्लांट का हुआ उद्घाटन

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : जिला महिला चिकित्सालय 65 लाख की लागत से नवनिर्मित मेडिकल आक्सीजन प्लांट का उद्घाटन मंगलवार को सदर एसडीएम अनिरुद्ध प्रताप सिंह व तहसीलदार मुकेश सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काट व पट्ट अनावरण कर किया। एसडीएम ने कहा कि मानव जीवन रक्षक इस मेडिकल निर्माण के बाद काफी सहूलियत हो जाएगी। विषम परिस्थिति होने पर इसका उपयोग लोगों के जीवन रक्षा के लिए किया जाएगा। इसके लिए इसकी कार्यदायी संस्था ला‌र्ड्स डिस्टिलरी लिमिटेड के इंडेक्स फूड्स एंड ब्रेवरीज प्राइवेट लिमिटेड के लोगों के प्रति आभार व्यक्त करता हूं।

कार्यदायी संस्था के जीएम मनोज पाठक ने बताया कि हमारी संस्था के कार्पोरेट सामाजिक दायित्व योजना के अंतर्गत इस मेडिकल आक्सीजन प्लांट का निर्माण लगभग 65 लाख रुपये से कराया गया है। इसकी क्षमता 333 लीटर प्रति मिनट है। आगे बताया कि जनपद में किसी भी व्यक्ति को मेडिकल आक्सीजन की कमी न हो, इसी उद्देश्य से इसका निर्माण कराया गया है। इससे पूर्व महिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्साधीक्षक डा. तारकेश्वर ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। संचालन व आभार प्रकट वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डा. सिंह ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से डा. सुरेंद्र शाही, संस्था के सीनियर मैनेजर अमित कश्यप, आनंद राय और सतीश कुमार व दिनेश कुमार आदि रहे।

chat bot
आपका साथी