खुली टोटी से बहकर बर्बाद हो रहा पानी

जासं, जमानियां (गाजीपुर) : एक ओर सरकार जहां पानी की बचत के लिए लगातार प्रयास कर रही

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Jun 2018 09:21 PM (IST) Updated:Thu, 28 Jun 2018 09:21 PM (IST)
खुली टोटी से बहकर बर्बाद हो रहा पानी
खुली टोटी से बहकर बर्बाद हो रहा पानी

जासं, जमानियां (गाजीपुर) : एक ओर सरकार जहां पानी की बचत के लिए लगातार प्रयास कर रही है वहीं दूसरी ओर नगर पालिका में पानी का दोहन सरकार के उम्मीदों पर पानी फेरने जैसा है। जल संरक्षण के प्रति आम लोग तो उदासीन बने ही हुए हैं, नगरपालिका भी इस पर ध्यान नहीं दे रही है। ऐसे में नगर पालिका क्षेत्र में जल संरक्षण के लिए किए जा रहे विभिन्न उपाय बेकार साबित हो रहे हैं। नगर पालिका कार्यालय के बगल में सड़क के किनारे लगे नल की टोटी खराब होने से हमेशा पानी गिरता रहता है। लोगों ने कई बार नगर पालिका को इससे अवगत कराया फिर भी टोटी नही बदली गयी।

कारण है कि नल की कुछ टोटियों खराब हो गई हैं। इससे वाटर सप्लाई चालू होने के बाद हर समय पानी गिरता रहता है। जल ही जीवन है ये नगर पालिका और जनता दोनों को न सिर्फ समझना होगा बल्कि अपनाना भी होगा। वर्तमान समय मे जल का अत्यधिक मात्रा में दुरुपयोग आने वाली पीढ़ी के लिए घातक साबित हो सकती है। ऐसे में जल का दोहन रोकने के लिए युवाओं को आगे आना होगा क्योंकि जल का मनुष्य के जीवन में बहुत महत्व है। मानव बिना भोजन के तो जी सकता है परन्तु बिना पानी के वो दो दिन भी नहीं जी सकता। वर्तमान समय में धीरे-धीरे जल की मात्रा काम होने लगी है। इसके जिम्मेदार हम सभी हैं। यह आने वाले समय मे एक बहुत बड़ी चुनौती होगी। इसलिए हम लोगों का यह कर्तव्य है की प्राकृतिक के दिए हुए इस तोहफे को बचाकर रखें और किफायत से इसका इस्तेमाल करें। तभी जाकर जल का संरक्षण होगा और पर्यावरण भी हरा भरा होगा। नगर पालिका का भी दायित्व बनता है कि नगर में पानी की आपूर्ति के लिए लगाए गए नल जिनकी टोटी खराब हो गई है उनको दुरुस्त कर दें ताकि जल बर्बाद नहीं हो।

chat bot
आपका साथी